IND vs ENG 2nd Test Day 3 Weather: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। टेस्ट के तीसरे दिन मौसम की भूमिका बहुत अहम हो सकती है जिसका मैच पर काफी असर देखने को मिल सकता है।
IND vs ENG 2nd Test Day 3 Weather: बारिश में धुल जाएगा भारत-इंग्लैंड टेस्ट का तीसरा दिन? जानें कैसा रहेगा एजबेस्टन का मौसम

IND vs ENG 2nd Test Day 3 Weather: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। अभी तक तो दो दिनों का खेल बिना किसी रूकावट के खत्म हुआ है, लेकिन तीसरे दिन की शुरुआत से पहले क्रिकेट फैंस के मन में ये सबसे बड़ा सवाल है कि बर्मिंघम का मौसम कैसा रहेगा और बारिश को लेकर पूर्वानुमान कैसे हैं?
दरअसल बर्मिंघम का मौसम कब बदल जाए, ये कह पाना बहुत मुश्किल है। यही वजह है कि दोनों टीम के खिलाड़ियों को हर परिस्थिति के लिए हमेशा तैयार रहना पड़ता है।
तीसरे दिन कैसा रहेगा एजबेस्टन का मौसम?
अभी तक एजबेस्टन टेस्ट के दो दिन समाप्त हो गए हैं और बारिश की वजह से मैच में किसी तरह की कोई बाधा नजर नहीं आई है। यही वजह है कि फैंस ये जानना चाहते हैं कि तीसरे दिन बर्मिंघम का मौसम कैसा रहेगा और इससे मैच पर क्या असर पड़ेगा? एक्यूवेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन बारिश की उम्मीद जरूर है, लेकिन केवल शाम 7 बजे के बाद, दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे के बीच बारिश की संभावना सिर्फ 7% है। लेकिन इस दौरान बादल छाए रहने की उम्मीद है।

मैच के अधिकांश समय सूरज की रोशनी नजर आ सकती है। कुल मिलाकर देखा जाए तो तीसरे दिन का मौसम अच्छा और गर्म रहने की उम्मीद है। तापमान अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है।
टीम इंडिया की दिखी मजबूत बैटिंग
मैच के तीसरे दिन बादल छाए रहने से तेज गेंदबाजों को यहां मदद मिल सकती है, क्योंकि ड्यूक बॉल को पर्याप्त धूप न मिलने के कारण उसे भरपूर स्विंग मिलता है। बर्मिंघम में दूसरे दिन टीम इंडिया ने बैटिंग करते हुए अपना दबदबा बनाए रखा। कैप्टन गिल ने 387 गेंदों पर 269 रन के बदौलत टीम इंडिया के स्कोर को 587 तक पहुंचाया। ये एजबेस्टन के इतिहास में भारत का सबसे बड़ा स्कोर है।
It's Tea on Day 2 of the 2nd Test! #TeamIndia power along to 564/7, with captain Shubman Gill marching to 2⃣6⃣5⃣ 👌 👌
— BCCI (@BCCI) July 3, 2025
Third session of the Day to begin 🔜
Updates ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/2nkCZjO2x2
टीम इंडिया के बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी कमाल दिखाया। फिलहाल आकाशदीप और मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को 77 रन पर 3 विकेट का नुकसान किया है, जिन्हें अपने इस दमदार फॉर्म को आगे भी जारी रखना होगा।
Read Also: दूसरे दिन गौतम गंभीर के ये दो खिलाड़ी साबित हुए लकी! एक गेंदबाज था जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट