IND vs ENG 2nd Test Day 3 Pitch Report: एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लिश बल्लेबाज लगा देंगे रनों की झड़ी? जानें कैसा होगा पिच का बर्ताव

IND vs ENG 2nd Test Day 3 Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच इस वक्त टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया का लक्ष्य सीरीज में बराबरी करने पर है। आइए जानते हैं कि दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के लिए पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है?

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 04 Jul 2025, 08:51 AM
iconUpdated: 04 Jul 2025, 08:55 AM

IND vs ENG 2nd Test Day 3 Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच इस वक्त बर्मिंघम में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जहां टीम इंडिया पर ये सबसे बड़ा दबाव है कि वो दूसरा टेस्ट जीत कर इस सीरीज में वापसी करें, लेकिन इस स्टेडियम की पिच टेस्ट के तीसरे दिन बल्लेबाज और गेंदबाज में किसकी मदद करेगी, ये मैच के रिजल्ट्स पर असर डाल सकता है।

दरअसल दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से 6 जुलाई तक चलेगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि कब और किस परिस्थिति में बल्लेबाजों और गेंदबाजों को इस पिच पर मदद मिल सकती है।

एजबेस्टन में कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

एजबेस्टन की पिच काफी ज्यादा संतुलित मानी जाती है, जहां मैच के शुरुआती 2 दिन तेज गति और उछाल देखने को मिला। रिपोर्ट्स के मुताबिक तीसरे दिन के खेल के बाद पिच सपाट होने लगती है और यहां बल्लेबाजों को फायदा मिलता है। बल्लेबाजों को तीसरे और चौथे दिन बड़े-बड़े शॉर्ट लगाते हुए देखा जा सकता है।

IND vs ENG 2nd Test Day 3 Pitch Report
IND vs ENG 2nd Test Day 3 Pitch Report

हालांकि पांचवें दिन पिच पर दरारे उभरना शुरू हो जाती हैं जिसके बाद यहां स्पिनरों का दबदबा देखने को मिलता है। साथ ही साथ टर्न और उछाल में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। 2021 के बाद से बर्मिंघम तीसरे दिन पेसर्स के लिए सबसे अच्छी जगह रही है, क्योंकि उनके पास गेंदबाजी का औसत 34.6 है जो इंग्लैंड में किसी भी स्थान पर सबसे अच्छा है।

टीम इंडिया के लिए चैलेंजिंग रही एजबेस्टन की पिच

बर्मिंघम के मैदान पर पिछले चार टेस्ट मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है, जो इस बात को बताता है कि पिच बल्लेबाजों के लिए कितनी ज्यादा अनुकूल है। एजबेस्टन हमेशा से भारत के ही चुनौतीपूर्ण मैदान रहा है, क्योंकि यहां टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे सात बार हार का सामना करना पड़ा।

IND vs ENG 2nd Test Day 3 Pitch Report
IND vs ENG 2nd Test Day 3 Pitch Report

फिलहाल बर्मिंघम टेस्ट में के तीसरे दिन की शुरुआत से पहले टीम इंडिया मजबूत स्थिति में नजर आ रही है, जिसने अभी तक बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि टीम अपने इस प्रदर्शन को आगे तक के लिए बरकरार रखना चाहेगी, ताकि लीड्स में आखिरी दिन जो गलती हुई, उसे न दोहराया जाए।

Read Also: IND vs ENG 2nd Test Day 3 Weather: बारिश में धुल जाएगा भारत-इंग्लैंड टेस्ट का तीसरा दिन? जानें कैसा रहेगा एजबेस्टन का मौसम

Follow Us Google News