IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ की साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने मुकाबले में वापसी करने का प्रयास किया। मोहमम्द सिराज ने वही 5 विकेट हॉल चटका कर पलट दी बाजी।
ब्रूक-स्मिथ ने इंग्लैंड को करवाई वापसी, लेकिन मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लेकर पलटी बाजी... पढ़ें एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन की पूरी कहानी

Table of Contents
IND vs ENG 2nd Test Day 3 Highlights: एजबेस्टन के मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने पहले दोनों दिन पूरी तरह अपने नाम किए थे, लेकिन तीसरे दिन इंग्लैंड ने दमदार वापसी कर भारत को कड़ी टक्कर दी। भारत के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लिश बल्लेबाजों ने जबरदस्त जुझारूपन दिखाया।
तीसरे दिन इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऐतिहासिक साझेदारी की। वहीं दिन की समाप्ति तक भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट गंवाकर बढ़त में और रन जोड़ लिए हैं।
भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे दिन का हाइलाइट
तीसरे दिन की शुरुआत में इंग्लैंड ने अपने कुछ विकेट जल्दी गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक ने 'बैजबॉल' स्टाइल में भारतीय गेंदबाजों का सामना किया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 303 रनों की बड़ी साझेदारी कर इंग्लैंड को मैच में वापस ला दिया। जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक की शतकीय पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 407 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट झटके। इसके बाद तीसरे दिन स्टंप्स तक भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 64 रन बना लिए हैं।
Harry Brook and Jamie Smith forged a partnership for the ages in Birmingham 🌟#ENGvIND #WTC27 pic.twitter.com/pJ54ZgqG40
— ICC (@ICC) July 4, 2025
जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक के नाम रहा दिन
इंग्लैंड ने मात्र 85 रनों पर अपना पांचवां विकेट गंवा दिया था। इसके बाद सातवें नंबर पर आए जेमी स्मिथ ने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने भारतीय गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेलते हुए 303 रनों की साझेदारी की। स्मिथ ने 207 गेंदों पर नाबाद 184 रन बनाए, वहीं ब्रूक ने 158 रनों की जोरदार पारी खेली।
मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी
जहां इंग्लैंड की बल्लेबाजी ने तीसरे दिन दबदबा बनाया, वहीं मोहम्मद सिराज ने भारत को वापसी का मौका दिया। उन्होंने इस पारी में सिर्फ 70 रन खर्च कर 6 विकेट चटकाए। उनके अलावा आकाश दीप ने भी 4 विकेट लेकर अपना योगदान दिया।
भारतीय बल्लेबाजों ने जोड़े अहम रन
इंग्लैंड को ऑलआउट करने के बाद भारत ने दूसरी पारी की शुरुआत की। स्टंप्स तक टीम इंडिया ने एक विकेट पर 64 रन बना लिए हैं। इस वक्त करुण नायर और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं। भारत को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा। भारतीय टीम के पास अब 244 रनों की बढ़त है।
Read more: ऋषभ पंत को आउट करने के लिए इंग्लैंड ने चली घटिया चाल? सामने आ गई काली करतूत