IND vs ENG 2nd Test Day 2 Weather: टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट खेल रही हैं, जहां का मौसम हर दिन करवट लेता नजर आ रहा है। ऐसे में दूसरे दिन के मैच में मौसम की क्या भूमिका होती है, ये जानने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।
IND vs ENG 2nd Test Day 2 Weather: बारिश में धुल जाएगा भारत-इंग्लैंड टेस्ट का दूसरा दिन? जानें कैसा रहेगा एजबेस्टन का मौसम

IND vs ENG 2nd Test Day 2 Weather: इस वक्त भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम में खेला जा रहा है। जहां बर्मिंघम में टीम इंडिया वापसी करने के इरादे से उतर चुकी है। एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन मौसम को लेकर एक बहुत बड़ी अपडेट सामने आ रही है और ये बताया जा रहा है कि दूसरे टेस्ट के दौरान खराब मौसम के कारण खेल पर इसका असर पड़ सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक एजबेस्टन टेस्ट के पांच में से 3 दिन बारिश के कारण खेल बाधित होने की बात बताई गई है। ऐसे में ये टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है।
दूसरे दिन मौसम बनेगी विलेन?
वैसे तो एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन बारिश ने कोई बाधा नहीं डाला, लेकिन दूसरे दिन के मैच को लेकर फैंस ये जानना चाहते हैं कि मौसम का रुख कैसा रहेगा? दरअसल स्थानीय समयानुसार सुबह 9 और 10 बजे के आसपास बारिश होने का अनुमान है। वही शाम 7:00 के आसपास लगभग 50% से अधिक बारिश की संभावना है। मैच शुरू होने के साथ ही अगर सुबह से लगातार बारिश रही तो मैच शुरू होने में देरी हो सकती है।

पिछले चार दिनों में आज का तापमान सबसे कम है, जिससे ठंड भी महसूस हो रही हैं. एक्यूवेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि मैच के दौरान तापमान 18 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। साथ ही साथ हल्की हवा भी चलेगी। इंग्लैंड का मौसम कुछ इस प्रकार नजर आता है जहां कब क्या हो जाए ये कहना बड़ा मुश्किल है।
भारत के नाम रहा पहला दिन
आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत ने शानदार तरीके से शुरुआत करते हुए 5 विकेट खोकर 310 रन बनाएं, जिसमें कप्तान गिल ने नाबाद 114 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं यशस्वी जायसवाल ने 87 रनों का योगदान दिया।
📸📸 The roar after a sublime ton 💯#TeamIndia | #ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/lBnaDAuzvL
— BCCI (@BCCI) July 2, 2025
हालांकि टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल दूसरे टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाए। वो केवल 26 गेंद पर दो रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद करुण नायर भी एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब नहीं हो पाए और 31 रन बनाकर पेवेलियन लौटे। इसी तरह 25 रन पर ऋषभ पंत ने भी अपना विकेट गंवा दिया। नीतीश कुमार रेड्डी जिन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिला, वो भी एक रन बनाकर आउट हो गए।
Read Also: भारत-बांग्लादेश सीरीज पर संकट! बिना सरकारी मंजूरी के नहीं होगी भिड़ंत, BCB ने दिए नए संकेत