नंबर 1 बने शुभमन गिल! आकाश दीप के आगे इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर फेल, जानें एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन की पूरी रिपोर्ट

IND vs ENG: एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया पूरी तरह से इंग्लिश टीम पर हावी दिख रही है। दूसरे दिन भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

iconPublished: 03 Jul 2025, 11:03 PM
iconUpdated: 03 Jul 2025, 11:49 PM

IND vs ENG 2nd Test Day 2 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह टेस्ट मैच 2 जुलाई से खेला जा रहा है। पहले दिन का मैच भारतीय टीम के पक्ष में गया। दूसरे दिन भी टीम इंडिया ऐसा ही करने में सफल रही। जिसके चलते यह टेस्ट मैच फिलहाल पूरी तरह से भारत के पक्ष में नजर आ रहा है।

भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का तीसरा सेशन शुरू होने तक शानदार बल्लेबाजी की और इंग्लैंड के खिलाफ एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। वहीं जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी, तो उनकी शुरुआत काफी खराब रही। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में ही इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को बुरी तरह से ढेर कर दिया।

भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे दिन का हाइलाइट

दूसरे दिन भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से इंग्लैंड पर हावी रही। दूसरा दिन भारत के पक्ष में गया। दूसरे दिन के पहले सेशन में 25 ओवर का मैच खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर 109 रन बनाए। दूसरा सेशन 31 ओवर का था। इस सेशन में टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर 145 रन बनाए। तीसरा सेशन 30 ओवर का था। जिसमें भारतीय टीम ने 10 ओवर खेले। इस दौरान टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर 23 रन बनाए। पहली पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने तीसरे सेशन में 20 ओवर खेले। इस दौरान इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 77 रन बनाए।

दूसरे दिन सुर्खियों में रहे शुभमन गिल और आकाश दीप

दूसरे दिन शुभमन गिल ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के साथ शुभमन गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। शुभमन गिल ने 269 रन बनाए, जो सेना (SENA) देशों में किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।

आकाश दीप ने इंग्लैंड की पहली पारी में इंग्लिश टीम के टॉप ऑर्डर को क्रीज पर टिकने नहीं दिया। उन्होंने शुरुआत में इंग्लैंड के लगातार दो विकेट चटकाए। इनमें बेन डकेट और ओली पोप शामिल थे। आकाश दीप ने दोनों को शून्य रन पर आउट कर दिया। तीसरा विकेट इंग्लैंड के ओपनर रहे जैक क्रॉली का मोहम्मद सिराज ने लिया।

Read More Here:

कप्तान चले सीना तान... इंग्लैंड में शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़ रचा इतिहास, एक साथ तोड़ डाले कई रिकॉर्ड्स

गिल, पडिक्कल, राहुल, साई के बाद करुण नायर भी रहे फेल; नंबर 3 के लिए टीम मैनेटमेंट को नही मिल पा रहा चेतेश्वर पुजारा का रिप्लेसमेंट?

Follow Us Google News