दूसरे दिन गौतम गंभीर के ये दो खिलाड़ी साबित हुए लकी! एक गेंदबाज था जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में गौतम गंभीर के चुने हुए 2 खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए लकी साबित हुए। एक खिलाड़ी ने तो जसप्रीत बुमराह की कमी नहीं खलने दी।

iconPublished: 04 Jul 2025, 02:00 AM

IND vs ENG 2nd Test: एजबेस्टन के मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले मुकाबले की हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरी है जहां टीम इंडिया ने इस मैच में 3 बदलाव किए हैं।

टीम के चुनाव के ऊपर काफी सवाल खड़े हुए थे लेकिन इस मुकाबले के दूसरे दिन की समाप्ति तक भारतीय टीम ने इंग्लैंड के ऊपर दबदबा बना लिया है। दूसरे दिन के अंत तक भारतीय टीम इस मुकाबले में आगे नजर आ रही है। गौतम गंभीर के चुने हुए 2 खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए लकी साबित हुए हैं।

कौन से 2 खिलाड़ी गौतम गंभीर के लिए साबित हुए लकी

वाशिंगटन सुंदर

दूसरे टेस्ट मुकाबले में बल्लेबाजी की गहराई बढ़ाने के लिए गौतम गंभीर ने वाशिंगटन सुंदर को खिलाने का फैसला लिया। कुलदीप यादव से पहले प्राथमिकता मिलने की वजह से उनके चयन पर सवाल खड़े किए गए थे। हालांकि, दूसरे दिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से इन सभी सवालों का करारा जवाब दे दिया।

Washington Sundar defends, England vs India, 2nd Test, Birmingham, 2nd day, July 3, 2025

8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सुंदर ने कप्तान शुभमन गिल के साथ अहम साझेदारी निभाई। दोनों ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी की, जिसकी बदौलत भारतीय टीम 587 रन बनाने में सफल रही। इस पारी में वाशिंगटन सुंदर ने 103 गेंदों में 42 रन बनाए और टीम की नींव को मजबूत किया।

Washington Sundar hooks for six, England vs India, 2nd Test, Birmingham, 2nd day, July 3, 2025

आकाश दीप

इस लिस्ट में दूसरे खिलाड़ी आकाश दीप हैं, जिन्होंने इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस किया है। उन्होंने अपने सिलेक्शन को पूरी तरह सही साबित करते हुए खतरनाक गेंदबाजी की। इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस करने में उन्होंने बड़ा योगदान दिया, जहां अपने पहले ही स्पेल में दो इन-फॉर्म बल्लेबाज बेन डकेट और ओली पोप को चलता कर भारतीय टीम को शुरुआत में ही बढ़त दिलाई।

Read More Here: गिल, पडिक्कल, राहुल, साई के बाद करुण नायर भी रहे फेल; नंबर 3 के लिए टीम मैनेटमेंट को नही मिल पा रहा चेतेश्वर पुजारा का रिप्लेसमेंट?

Follow Us Google News