छठे विकेट के लिए लंबी साझेदारी... शुभमन गिल ने ठोका शतक, पढ़ें एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन की पूरी रिपोर्ट

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। जिसमें शुभमन गिल ने पहले दिन शतक लगाकर कप्तानी पारी खेली।

iconPublished: 02 Jul 2025, 11:35 PM
iconUpdated: 02 Jul 2025, 11:51 PM

IND vs ENG 2nd Test Day 1 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यह टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट में टीम इंडिया में तीन बदलाव हुए। जो काफी चर्चा का विषय रहा। पहले टेस्ट मैच में जहां जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन भारतीय टीम का हिस्सा थे। वहीं इस दूसरे टेस्ट मैच में उनकी जगह आकाशदीप, नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर को मौका मिला।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जो शुरुआत में इंग्लैंड के पक्ष में गया। लेकिन बाद में टीम इंडिया पटरी पर आ गई और टीम पहले दिन अच्छी स्थिति में पहुंच गई। लेकिन टीम इंडिया के आधे खिलाड़ी पवेलियन लौट गए।

भारत बनाम इंग्लैंड पहले दिन का हाइलाइट

पहले दिन के पहले सेशन में टीम इंडिया ने दो विकेट खोकर 98 रन बनाए। इसमें केएल राहुल सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। इस सेशन में करुण नायर 31 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे सेशन में टीम इंडिया सिर्फ एक विकेट खोकर 84 रन ही बना पाई। दूसरे सेशन में यशस्वी जायसवाल 87 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे सेशन में टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 128 रन बनाए। इसमें ऋषभ पंत 25 रन बनाकर आउट हो गए और नीतीश कुमार रेड्डी 1 रन बनाकर आउट हो गए। पहले दिन भारतीय टीम ने 85 ओवर में पांच विकेट खोकर 310 रन बना लिए हैं।

विकेट लेने में इंग्लैंड के ये गेंदबाज हुए सफल

इंग्लैंड के लिए चार गेंदबाजों ने विकेट लिए हैं। क्रिस वोक्स ने पहले दिन दो विकेट लिए थे। ब्रायडन कार्से, बेन स्टोक्स और शोएब बशीर ने 1-1-1 विकेट लिया है।

पहले दिन यशस्वी और गिल रहे हीरो

पहले दिन के तीनों सेशन भारत के पक्ष में गए। इसके लिए भारतीय टीम की ओर से तीन अच्छी साझेदारियां हुईं। दूसरे विकेट के लिए करुण नायर और यशस्वी जायसवाल के बीच 80 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के बीच 66 रन की साझेदारी हुई। वहीं पहले दिन रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल के बीच छठे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी हुई, जो दूसरे दिन भी जारी रहेगी।

दूसरे टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 107 गेंदों पर 81.30 के स्ट्राइक रेट से 87 रन बनाए। शुभमन गिल फिलहाल 216 गेंदों पर 52.77 के स्ट्राइक रेट से 114 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।

Read More Here: गिल, पडिक्कल, राहुल, साई के बाद करुण नायर भी रहे फेल; नंबर 3 के लिए टीम मैनेटमेंट को नही मिल पा रहा चेतेश्वर पुजारा का रिप्लेसमेंट?

Follow Us Google News