IND vs ENG: एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का दूसरा मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में एक समय टीम इंडिया मुश्किल स्थिति में थी। लेकिन शुभमन गिल (Shubman Gill) के दोहरे शतक और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ 203 रनों की साझेदारी ने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।
शुभमन गिल का रिकॉर्ड दोहरा शतक... छठे विकेट के लिए 203 रन की साझेदारी; एजबेस्टन में इतिहास रचने को तैयार टीम इंडिया

IND vs ENG 2nd Test 1st Innings Highlights: एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने कप्तानी पारी खेलकर भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। वहीं गिल ने छठे विकेट के लिए रवींद्र जडेजा के साथ 203 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को एजबेस्टन में इतिहास रचने के लिए तैयार कर दिया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन एक समय टीम इंडिया का स्कोर पांच विकेट पर 211 रन था। ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम पहली पारी में 300 रन का स्कोर पार नहीं कर पाएगी। लेकिन इसके बाद दो बड़ी साझेदारियों ने टीम इंडिया को पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने में सफलता दिलाई। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में टीम ने 151 ओवर खेले और 587 रन पर ऑलआउट हो गई।
टीम इंडिया के खाते में रहा पहला दिन
एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने 85 ओवर में पांच विकेट खोकर 310 रन बनाए। पहले दिन के पहले सेशन में भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर 98 रन बनाए। इसके बाद दूसरे सेशन में टीम इंडिया सिर्फ एक विकेट खोकर 84 रन बनाने में सफल रही। इसके बाद पहले दिन के आखिरी सेशन में भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 128 रन बनाए और पहले दिन का खेल अपने नाम कर लिया।
दूसरे दिन छाए रहे शुभमन गिल
दूसरे दिन भी टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही। पहले सेशन में टीम इंडिया ने 25 ओवर बल्लेबाजी की और एक विकेट खोकर 109 रन बनाने में सफल रही। दूसरे सेशन में भारतीय टीम ने 31 ओवर बल्लेबाजी की और एक विकेट खोकर 145 रन बनाए। इसके बाद तीसरे सेशन में टीम इंडिया ने 10 ओवर बल्लेबाजी की। इस दौरान भारतीय टीम ने 3 विकेट खो दिए और सिर्फ 20 रन ही बना सकी। फिर भी टीम इंडिया दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 587 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
पहली पारी में दो बड़ी साझेदारियां
दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने 90 गेंदों पर 80 रनों की पहली साझेदारी की थी। दूसरी साझेदारी 131 गेंदों पर 66 रनों की थी। लेकिन इस पारी में दो साझेदारियां सबसे बड़ी रहीं। जो भारतीय टीम के लिए संजीवनी साबित हुईं। सबसे पहले रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल ने 279 गेंदों पर 203 रनों की साझेदारी की थी। यह साझेदारी छठे विकेट के लिए थी। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल ने सातवें विकेट के लिए 189 गेंदों पर 144 रनों की साझेदारी की। जिसकी बदौलत टीम इंडिया विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
Read More Here: