/sportsyaari/media/media_files/2025/01/25/xXx8zqQYjXZppZ85238y.png)
Suryakumar Yadav Sanju Samson
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के चेपौक में खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने इंग्लैंड को एक रोमांचक मुकाबलें में 2 विकेट से हराकार इस सीरीज में 2-0 कई लीड हासिल कर ली हैं।
पहले मुकाबलें में हार के बाद इंग्लैंड ने दूसरे मुकाबलें में वापसी करने का प्रयास किया हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने एक औसत स्कोर बनाया था लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने इस मुकाबलें में काफी पकड़ कर गेंदबाज़ी की लेकिन तिलक वर्मा ने अकेले ही दम पर भारतीय टीम को ये मुक़बाला जीता दिया हैं।
संजू- सूर्या और हार्दिक हुए फ्लॉप
इस मुकाबलें में भारतीय टीम इंग्लैंड के दिए हुए 166 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी जहां सभी को भारतीय टॉप आर्डर से अच्छी शरूआत की जरूरत थी। हालांकि इस मुकाबलें में भारतीय टीम कर स्टार बल्लेबाज पूरे तरीके से फ्लॉप रहे है।
पारी की शरूआत करते हुए संजू सैमसन का बल्ला खामोश रहा है जहां वें इस मुकाबलें में सिर्फ 5 रन बना पाए थे। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव को शुरुआत मिली थी लेकिन वें भी इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए थे।
इस मुकाबलें में सूर्यकुमार यादव ने 7 गेंदों में 12 रनों की पारी खेली थी वहीं ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या का बल्ला भी खामोश रहा हैं। हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ शरूआत की थी लेकिन वे सिर्फ 6 गेंदों में 7 रन बना पाए थे।
तिलक वर्मा ने जिताया मुकाबला
इस मुकाबलें में तिलक वर्मा ने भारतीय टीम को अकेले ही दम पर जीता दिया हैं। भारतीय टीम के सभी बल्लेबाज़ फ्लॉप हुए थे लेकिन तिलक इस मुकाबलें को अंत तक लेकर गए थे। उन्होंने इस मुकाबलें में 55 गेंदों में नाबाद 72 रनों की पारी खेलते हुए भारत को मुकाबला जिताया हैं। इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 5 छक्कें लगाए हैं।
Read More Here:
Shardul Thakur ने ठोका एक और शानदार शतक, शानदार सेलिब्रेशन का वीडियो हुआ वायरल
रणजी ट्रॉफी में Ravindra Jadeja का कहर जारी, दूसरी पारी में 7 विकेट झटक कर दिल्ली को किया ध्वस्त!
Virender Sehwag भी 20 साल बाद अपनी पत्नी से लेंगे तलाक! क्या है सच्चाई?