IND vs ENG 2nd Test: एजबेस्टन में इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत की प्लेइंग XI में हुआ बड़ा बदलाव, किसने ली बुमराह की जगह?

IND vs ENG 2nd Edgbaston Test Toss Update: भारत और इंग्लैंड की टीमें दूसरे टेस्ट के लिए बर्मिंघम के एजबेस्टन में आमने-सामने हैं। मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

iconPublished: 02 Jul 2025, 03:12 PM
iconUpdated: 02 Jul 2025, 03:27 PM

IND vs ENG 2nd Edgbaston test toss and playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन में है। मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया यानी टीम इंडिया पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेगी। भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में कुल तीन बदलाव किए हैं, जिसमें जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है।

बुमराह की जगह भारत की प्लेइंग इलेवन में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाशदीप को मौका दिया गया है। इसके अलावा टीम में स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और पेस ऑलराउंडर नितीश रेड्डी को शामिल किया गया है। बुमराह के अलावा टीम से साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर की छुट्टी हुई है।

टॉस के बाद क्या बोले भारतीय कप्तान?

टॉस के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा, "हम भी पहले गेंदबाजी करते। अगर पहले दिन विकेट में कुछ होता है। तीन बदलाव- रेड्डी, वाशिंगटन और आकाशदीप आए हैं। बुमराह नहीं हैं, वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते। हमें अच्छा मैच मिला और यह हमारे लिए अहम मैच है। तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में होगा, हमने सोचा कि वहां पिच में ज्यादा मदद होगी तो हम उन्हें (जसप्रीत बुमराह) वहां इस्तेमाल करेंगे।"

टॉस के बाद क्या बोले इंग्लैंड के कप्तान?

टॉस के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा, "हम पहले बॉलिंग करेंगे। कंडीशन इसके अनुकूल हैं। सबकुछ सोचा (आर्चर को टीम में लाने के लिए)। पिछले हफ्ते टीम का प्रदर्शन अच्छा था, हम कॉन्फिडेंट थे। जैसे आप मैच में आगे बढ़ते हैं, कंडीशन और बेहतर समझते हैं।"

मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।

Read more: WWE में अंडरटेकर से भिड़ना चाहता था युवराज सिंह का सबसे बड़ा दुश्मन, इस वजह से टूटा सपना

Follow Us Google News