IND vs ENG 2nd Test Dream11: जसप्रीत बुमराह या बेन स्टोक्स, किसे चुनें कप्तान? एजबेस्टन टेस्ट के लिए यहां मिलेगी परफेक्ट ड्रीम 11 टीम

IND vs ENG 2nd Edgbaston Test Dream11 Team: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 02 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है। तो आइए जानते हैं कि इस मुकाबले आप किस तरह की ड्रीम टीम बनाकर मालामाल हो सकते हैं।

iconPublished: 01 Jul 2025, 12:09 PM
iconUpdated: 01 Jul 2025, 12:11 PM

IND vs ENG 2nd Edgbaston Test Dream11 And Fantasy Team: भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 02 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। यह मैच आपको करोड़ों की रकम भी जितवा सकता है। तो आइए जानते हैं कि मुकाबले के लिए आप किस तरह से टीम बनाएं, जिससे आप मालामाल हो सकते हैं।

बता दें कि टीम इंडिया सीरीज का पहला मुकाबला 5 विकेट से गंवा चुकी है। ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेंगी। तो ऐसे में आइए जानते हैं कि दूसरे टेस्ट में आप किन खिलाड़ियों पर भरोसा करके आपनी टीम का हिस्सा बना सकते हैं, जो आपकी जेब गरम कर सकते हैं।

शुभमन गिल या बेन स्टोक्स, किसे चुनें कप्तान?

पहले टेस्ट में शुभमन गिल ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 147 रन स्कोर किए थे। हालांकि गिल दूसरी पारी में फ्लॉप रहे थे जहां वह दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके थे। वहीं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने हेडिंग्ले में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए थे और दोनों पारियों में क्रमश: 20 और 33 रन बनाए थे। इस लिहाज से स्टोक्स कप्तानी के लिए बेहतर विकल्प नजर आते हैं।

भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के लिए फैंटेसी टीम

कप्तान- बेन स्टोक्स

उपकप्तान- ऋषभ पंत (विकेटकीपर)

बल्लेबाज- शुभमन गिल, बेन डकेट,यशस्वी जायसवाल, ओली पोप, केएल राहुल

ऑलराउंडर- रवींद्र जडेजा

गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, क्रिस वोक्स, मोहम्मद सिराज

मैच डिटेल

मैच संख्या- सीरीज का दूसरा टेस्ट

वेन्यू- एजबेस्टन, बर्मिंघम

समय- भारतीय समय के अनुसार, दोपहर 3:30 बजे

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह।

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।

Read more: नेट्स में दिखा अजीबो-गरीब नजारा, एजबेस्टन टेस्ट से पहले भारतीय गेंदबाजों ने बैटिंग प्रैक्टिस में दिखाया दम, VIDEO वायरल

Follow Us Google News