IND vs ENG Test Series 2025: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। दूसरी तरफ विराट कोहली भी फॉर्मेट को अलविदा कहने का मन बनाते नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा के जाने से पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और सिलेक्शन कमेटी बहुत ज्यादा परेशान है कि विराट भी संन्यास के बारे में सोच रहे हैं। वहीं इन सबके बाद एक युवा खिलाड़ी की किस्मत चमक सकती है।

किस युवा खिलाड़ी की चमक सकती है किस्मत? (IND vs ENG)

यहं हम बात कर रहे हैं आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे ओपनर बल्लेबाज साई सुदर्शन की। रोहित शर्मा का रिटायर होना और विराट कोहली के रिटायरमेंट की खबर सुदर्शन के लिए अच्छी साबित हो सकती है।

इंग्लैंड दौरे पर मिल सकता है मौका (IND vs ENG)

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि साई सुदर्शन को इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सुदर्शन ओपनिंग पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं या उन्हें नंबर तीन की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

गिल के कप्तान बनने से और बढ़ सकती है उम्मीद

शुभमन गिल आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की कमान संभाल रहे हैं और सुदर्शन भी गुजरात का हिस्सा हैं। ऐसे में सिलेक्टर्स सुदर्शन को मौका देने में और पहल कर सकते हैं। हालांकि अभी इस बात को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सुदर्शन को लेकर क्या फैसला किया जाता है।

IPL 2025 में साई सुदर्शन का कमाल

गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस के ओपनर ने आईपीएल 2025 के 11 मैचों की 11 पारियों में 46.27 की औसत से 509 रन बना लिए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल रहे हैं। वह ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। लिस्ट में मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव 510 रनों के साथ पहले नंबर पर हैं।

Read more:

टी20 इंटरनेशनल मैच में दिखा टेस्ट का नजारा, 20 ओवर से पहले डिक्लेयर की पारी और जीता मैच!