इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए कैसी होगी Team India की प्लेइंग इलेवन? यहाँ देखें!

IND vs ENG 1st ODI Match Team India Probably Playing 11: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (06 फरवरी 2025) को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
IND vs ENG 1st ODI Match Team India Probably Playing 11

IND vs ENG 1st ODI Match Team India Probably Playing 11

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IND vs ENG 1st ODI Match Team India Probably Playing 11: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (06 फरवरी 2025) को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने हाल ही में पांच मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम की और अब वनडे सीरीज में इंग्लैंड का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है।

IND vs ENG 1st ODI Match Team India Probably Playing 11

आपको बताते चलें कि इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा संभालेंगे। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वनडे टीम में वापसी हुई है, जबकि श्रेयस अय्यर भी स्क्वाड का हिस्सा होंगे। पहले दो वनडे मुकाबलों के लिए युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा टीम के साथ जुड़ेंगे, जबकि तीसरे वनडे में जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पीठ में चोट लगी थी, लेकिन तीसरे वनडे तक उनके पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है।

कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं, दोनों ने वनडे क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे और टीम की बैटिंग को मजबूती देंगे। नंबर पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी कर सकते हैं, जो स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों के खिलाफ प्रभावी खेल दिखाने में सक्षम हैं। पांचवें नंबर के लिए ऋषभ पंत और केएल राहुल के बीच कड़ा मुकाबला रहेगा, क्योंकि दोनों ही टीम के लिए विकेटकीपिंग के मजबूत विकल्प हैं।

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या इस वनडे सीरीज में भारत के प्रमुख ऑलराउंडर होंगे। उनके अलावा, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल भी टीम का हिस्सा होंगे। ये तीनों खिलाड़ी अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से किसी भी समय मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भारतीय पेस अटैक की अगुवाई करेंगे, जबकि अर्शदीप सिंह उनके साथ तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देंगे। जरूरत पड़ने पर हार्दिक पांड्या भी उपयोगी ओवर फेंक सकते हैं। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल मुख्य स्पिनर होंगे, जो विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की जिम्मेदारी संभालेंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत/केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।

 

 

Read More Here:

Sanju Samson के फैंस के लिए आई बुरी खबर, चोट के चलते इतने महीनों के लिए हुए बाहर, जानें IPL खेलेंगे या नहीं विकेटकीपर बैटर

इंग्लैंड सीरीज में Varun Chakravarthy ने बनाया अनोखा कीर्तिमान, अपना ही पिछला रिकॉर्ड किया ध्वस्त

Virat Kohli की जबरदस्त फिटनेस बरकरार, ट्रेनिंग के दौरान सिक्स-पैक एब्स की तस्वीरें हुई वायरल

"एक ही गलती बार-बार..." संजू सैमसन-सूर्यकुमार यादव पर भड़के R Ashwin, खराब फॉर्म को लेकर जमकर लगाई लताड़

Latest Stories