Shubman Gill: शुभमन गिल की कप्तानी में भारत को पहले टेस्ट मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद शुभमन गिल का बयान चर्चा में है। आइए जानते है शुभमन गिल ने अपने बयान में क्या कहा।
हार के बाद भी शुभमन गिल को नहीं आई 'शर्म', हेडिंग्ले टेस्ट गंवाने के बाद भारतीय कप्तान का बड़ा बयान, बोले- युवा टीम है...

Shubman Gill Statement After Losing IND vs ENG 1st Headingley Test: दिग्गज खिलाड़ियों के रिटायरमेंट के बाद भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है, जहां 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को शुभमन गिल की कप्तानी में करारी हार का सामना करना पड़ा।
लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए इस पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने 371 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को 5 विकेट से हरा दिया। मैच के बाद शुभमन गिल ने अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें हार को लेकर जिम्मेदारी तो ली लेकिन टीम के प्रदर्शन पर गर्व जताते हुए कई बातें भी कही। गिल ने यह भी कहा कि अभी टीम युवा है।
"टीम पर गर्व है, हम बेहतर करेंगे" – शुभमन गिल
मैच खत्म होने के बाद शुभमन गिल ने कहा, "मुझे लगता है ये एक शानदार टेस्ट मैच था। हमारे पास मौके थे, लेकिन हमने कैच छोड़े और निचले क्रम से रन नहीं आए। फिर भी टीम के प्रयास पर गर्व है। कल हम 430 के आसपास सोच रहे थे और डिक्लेयर करना चाहते थे, लेकिन आखिरी में रन नहीं आए जिससे हालात मुश्किल हो गए।"
युवा टीम पर ठोकी जिम्मेदारी
गिल ने हार को लेकर निराशा जताई लेकिन टीम को "युवा और सीखने वाली" करार दिया। "ये एक युवा टीम है, जो सीख रही है। हमें जिन पहलुओं में सुधार करना है, उस पर काम करेंगे। पहले सेशन में हमने अच्छी गेंदबाज़ी की और ज्यादा रन नहीं दिए। उम्मीद है आगे हम इन गलतियों को दोहराएंगे नहीं।"
Shubman Gill said - “I think we got a young and we are learning and hopefully we will improve the next match”. pic.twitter.com/jIyDxrV54E
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 24, 2025
बुमराह को लेकर क्या बोले गिल?
जब जसप्रीत बुमराह के खेलने को लेकर पूछा गया कि क्या उनके लिए टेस्ट पहले से तय हैं, तो गिल ने कहा – "ये पूरी तरह मैच दर मैच तय किया जाएगा। जैसे-जैसे मैच करीब आएंगे, हम तय करेंगे।"

कैसा रहा मुकाबले का हाल?
इस मुकाबले की बात करें तो पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत के शानदार शतकों की मदद से भारत ने 471 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में इंग्लैंड ने भी बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 465 रन बनाए, जिससे भारत को पहली पारी में 6 रनों की मामूली बढ़त मिली।