भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है, जहां पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। यह टेस्ट सीरीज कई मायने में अहम है जो खिलाड़ियों के भविष्य का फैसला करेगी। इसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का आगाज होने जा रहा है।
आपको बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम के 18 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान बीसीसीआई द्वारा कर दिया गया है जिसमें एक से बढ़कर एक युवा और धुरंधर खिलाड़ी शामिल है जो बहुत जल्द ही कोच गौतम गंभीर के साथ लंदन रवाना होने के लिए तैयार है।
IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार है टीम इंडिया

दरअसल इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर जो 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, उससे पहले दोनों टीमों के बीच 30 मई से 2 जून तक पहल फर्स्ट क्लास मैच खेला जाएगा जो कैटरबरी में होगा। वही दूसरा मुकाबला 6 जून से 9 जून तक नॉर्थहैंपटन में खेला जाएगा। वहीं अगर इंट्रा स्क्वाड मैच की बात करें तो इसकी शुरुआत 13 जून से होने वाली है।
बीसीसीआई द्वारा इसके लिए जो टीम घोषित की गई है, उसकी जिम्मेदारी अभिमन्यु इश्वरण को सौंपी गई है जो युवा खिलाड़ी हैं और इन्होंने आईपीएल के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में भी अपने दमदार खेल से हर किसी को प्रभावित किया है और एक बार फिर से उनके नेतृत्व करने की क्षमता को देखने के लिए बीसीसीआई पूरी तरह से तैयार है। टीम में विकेट कीपर के रूप में ध्रुव जुड़ैल और ईशान किशन जैसे युवा प्रतिभा को भी शामिल किया गया है।
इन खिलाड़ियों को मिला टीम में मौका
इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे के लिए इंडिया ए के स्क्वाड में जिन खिलाड़ियों को मौका मिला है उनके ऊपर यह जिम्मेदारी होगी कि वह दमदार खेल दिखाएं। ऐसा संभव है कि इन खिलाड़ियों के बेहतरीन खेल से प्रभावित होकर मैनेजमेंट इन्हें इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में मौका दे सकते हैं। अभिमन्यु इश्वरण के नेतृत्व में यशस्वी जयसवाल के साथ करुण नायर ओपनिंग करते नजर आएंगे। करुण नायर ने लगभग 8 साल बाद टीम इंडिया में वापस अपनी जगह बनाई है।
वहीं उप कप्तान के तौर पर ध्रुव जुड़ैल को अहम जिम्मेदारी दी गई है। मुख्य रूप से देखा जाए तो घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले यहां खिलाड़ियों को तरजीर दी गई है। साथ ही साथ धुरंधर गेंदबाज के रूप में मुकेश कुमार, आकाशदीप, तुषार देशपांडे और हर्ष दुबे जैसे खिलाड़ी को मौका मिला। वही काफी लंबे समय के बाद ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ की टीम इंडिया में वापसी हुई है जिनके ऊपर बेहतरीन खेल दिखाने की जिम्मेदारी होगी।