भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ कहली गई 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। भारत ने इस सीरीज का पहला मुकाबला चेपौक में 280 रनों से जीता था। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत ने बारिश प्रभावित मैच भी 7 विकेट से अपने नाम किया है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को इस टेस्ट सीरीज में क्लीनस्वीप किया है। ये भारत के लिए घर पर लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत है। दूसरे मुकाबलें में हमने करीं 2.5 दिन का खेल बारिश एक कारण गवाया था लेकिन भी भारतीय टीम ने उम्मीद नहीं छोड़ी और कमाल का प्रदर्शन करते हुए इस मुकाबलें में 45 ओवर शेष रहते ही मैच अपने नाम कर लिया है।
IND vs BAN : कैसा है डब्लूटीसी अंक तालिका का हाल:
इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने शनदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका में अपना दबदबा जारी रखा है। भारतीय ने अभी तक इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साइकल में 11 मुकाबलें खेले है और इन 11 में से 8 मुकाबलें जीतने के कारण भारत के पास 74.24 प्रतिशत अंक है।
वहीं बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया अभी भी 62.50 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है। वहीं श्रीलंका ने भी हाल ही में बेहतरीन प्रदर्शन किया था जिस कारण वें अभी 55.56 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद है। वहीं बाकी अंक तालिका के बारे में बात की जाए तो इंग्लैंड चौथे पर, साउथ अफ्रीका 5वें पर, न्यूजीलैंड 6वें, बांग्लादेश 7वें, पाकिस्तान 8वें और वेस्टइंडीज 9वें पायदान पर मौजूद है।
भारत की निगाहें लगातर तीसरे फाइनल पर
भारतीय क्रिकेट टीम ने अभी तक इस बार के भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। भारत लगातार तीसरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने की तैयारी कर रही है। इस से पहले भी भारत दो फाइनल मुकाबलों का हिस्सा रही है लेकिन वें अभी तक खिताब नहीं जीत पाए है। इस बार खिताब अपने नाम करने की वें पूरे तरीके से कोशिश करेंगे।
READ MORE HERE :
Virat Kohli ने रच दिया इतिहास, सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए पूरे किए सबसे तेज 27000 अंतर्राष्ट्रीय रन
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।