IND vs BAN: इस वक्त देखा जाए तो आईपीएल में एक से बढ़कर एक उभरते हुए सितारे नजर आ रहे हैं जिन्होंने अपने दमदार खेल से अपने फैंस के साथ-साथ मैनेजमेंट को भी काफी प्रभावित किया है। अब उन्हें इस दमदार खेल का बेहतरीन इनाम मिलता नजर आ रहा है।

आपको बता दे कि आईपीएल के बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश (IND vs BAN) का दौरा करना है जहां 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। अगस्त महीने में खेली जाने वाली इस सीरीज में यह तय नजर आ रहा है कि आईपीएल की कुछ धुरंधर खिलाड़ी भारत की जर्सी में तहलका मचाते नजर आएंगे।

IND vs BAN: वैभव सूर्यवंशी

IND vs BAN

आईपीएल में दमदार तरीके से डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी ने जब से 35 गेंद में शतक लगाया है, हर कोई उनका मुरीद हो चुका है। यही वजह है कि उनके टैलेंट और प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें बीसीसीआई टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका दे सकती है. अभी तक आईपीएल के तीन मैचों की तीन इनिंग में इस खिलाड़ी ने 205 की स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाने का काम किया है। आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी ने इस अवस्था में जो कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है, वह कई खिलाड़ियों के लिए आज भी सपना है।

प्रियांश आर्य

आईपीएल 2025 में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले दिल्ली के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य भी इस वक्त टीम इंडिया में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं। दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ओवर में छह छक्के लगाने के बाद उनकी आईपीएल में एंट्री हुई जिन्होंने आते ही आईपीएल में भी शतक लगा दिया जो अभी तक 9 मैचो में 200 के स्ट्राइक रेट से 323 बन चुके हैं और बांग्लादेश (IND vs BAN) दौरे पर शामिल होने के हकदार है।

आयुष म्हात्रे

इसी लिस्ट में 17 साल के बल्लेबाज आयुष महात्त्रे का भी नाम शामिल हैं जिन्हें चेन्नई सुपर किंग ने भले ही रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने दमदार प्रदर्शन से हर किसी का दिल खुश कर दिया। इस खिलाड़ी ने आईपीएल में अभी तक दो मैचों की दो इनिंग में 182 के स्ट्राइक रेट से 62 रन बनाए हैं, जो अपनी टीम के लिए एक बेहतर बल्लेबाजी करने के लिए पहचाने जाते हैं। यही वजह है कि अगर भविष्य में यह खिलाड़ी टीम इंडिया में शामिल होते हैं तो इससे टीम को मजबूती मिलती नजर आएगी।

दिग्वेश राठी

आईपीएल 2025 में मिस्ट्री स्पिनर नाम से मशहूर दिग्विजय राठी ने अपनी खिलाडी़ से हर मैच में जबरदस्त खेल दिखाया है जिन्होंने अपने स्पिन के जादू में अच्छे से अच्छे बल्लेबाज को फंसाने का काम किया है। बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है, इसलिए यह खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए घातक साबित हो सकते हैं।

Read Also: 35 गेंद में शतक लगाने वाले Vaibhav Suryavanshi किस क्लास में पढ़ते हैं, उनकी गर्लफ्रेंड और सही उम्र जानकर उड़ जाएंगे होश

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।