IND vs BAN Test KL Rahul 8000 International Runs: भारतीय दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल एक ऐसे विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए हैं, जिसमें सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली और कई अन्य दिग्गज शामिल हैं। राहुल ने यह बड़ी उपलब्धि चेन्नई में भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के दौरान हासिल की। दरअसल चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान केएल राहुल (KL Rahul) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 8000 रन पूरे किए। राहुल भारत के लिए 8000 अंतर्राष्ट्रीय रनों के क्लब में नवीनतम खिलाड़ी बन गए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले 17वें भारतीय बल्लेबाज बन गए।
IND vs BAN Test KL Rahul 8000 International Runs
8️⃣K International runs, Infinite talent and KLass!
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) September 21, 2024
We love you ♾️000, KL Rahul ❤️🔥#PlayBold #TeamIndia #INDvBAN pic.twitter.com/0cr3UmsADj
आपको बताते चलें कि इस मैच में भारत की ओर से दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल (KL Rahul) ने पार्ट-टाइम लेफ्ट आर्म स्पिनर मोमिनुल हक की एक घूमती हुई गेंद पर चौका लगाकर यह उपलब्धि हासिल की। मोमिनुल की यह आर्म बॉल थी, लेकिन यह बहुत छोटी थी और राहुल ने इसे मिड-ऑफ फील्डर के बाहर मार दिया। अवगत करवा दें कि 32 वर्षीय राहुल ने दूसरी पारी में 4 चौकों की मदद से सिर्फ 19 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाए, जब रोहित शर्मा ने भारत की पारी 287-4 पर घोषित की।
केएल राहुल (KL Rahul) 22 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि शुभमन गिल ने 176 गेंदों पर नाबाद 119 रन बनाए। गिल ने अपनी पारी के दौरान 10 चौके और 4 छक्के लगाए। हालांकि राहुल ने यह उपलब्धि हासिल की, लेकिन मैच में उन्हें ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ी। पहली पारी में वे 16 रन पर ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज की गेंद पर आउट हो गए, जब जाकिर हसन ने शॉर्ट लेग पर शानदार कैच लपका। दिलचस्प बात यह है कि राहुल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर भी इसी मैदान पर आया था। उन्होंने 2016 में चेन्नई में ही इंग्लैंड के खिलाफ 199 रन बनाकर इतिहास रचा था, जिसमें भारत ने इंग्लैंड को एक पारी और 75 रनों से हराया था।
गौरतलब है कि केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत सलामी बल्लेबाज के तौर पर की थी। हालांकि टीम प्रबंधन अब उन्हें टेस्ट क्रिकेट में मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर देख रहा है। उन्होंने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की घरेलू टेस्ट सीरीज में मध्यक्रम में बल्लेबाजी शुरू की थी। राहुल ने उस सीरीज का पहला टेस्ट खेला और पहली पारी में 87 रन बनाए, इससे पहले कि वे चोटिल हो गए और सीरीज से बाहर हो गए। चल रहा चेन्नई टेस्ट तब से उनका पहला ही टेस्ट मैच है।
READ MORE HERE :
Shubman Gill ने दिखाया जलवा, शानदार टेस्ट शतक के साथ हेटर्स की बोलती की बंद
IND vs BAN 1st Test: भारत बनाम बांग्लादेश तीसरे दिन के खेल की हुई समाप्ति, देखिए पूरी हाईलाइट्स!
Rishabh Pant ने ठोका छठा टेस्ट शतक, एमएस धोनी के इस रिकॉर्ड की बराबरी की!