IND vs BAN TEST MATCH Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 02 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है। यह टेस्ट सीरीज भारत बांग्लादेश के विरुद्ध अपने होम ग्राउंड पर खेल रही है। इसके पहले दिन बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बांग्लादेश टीम के कप्तान के इस फैसले को गलत साबित करने की पूरी कोशिश की, उन्होंने टीम इंडिया के लिए एक अच्छी पारी खेली। जिससे भारत को इस मैच में वापसी करने का बेहतर मौका भी मिला।
IND vs BAN TEST MATCH Yashasvi Jaiswal
FIFTY!@ybj_19 with a solid half-century. His 5th in Test cricket 👏👏
— BCCI (@BCCI) September 19, 2024
Live - https://t.co/jV4wK7BgV2… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/mKIJbBKYHm
आपको बताते चलें कि रोहित शर्मा के जोड़ीदार और टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने आज बांग्लादेश के गेंदबाजों को जम कर धोया। मैच में उन्होंने 118 गेंदों के सामने करते हुए 56 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके भी आए। उनकी अर्धशतकीय पारी ने भारतीय टीम के स्कोर बोर्ड को भी स्थिर बनाए रखा। क्योंकि इस पारी से ठीक पहले भारत ने अपने 3 कीमती विकेट भी गवां दिए थे।
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपनी अर्धशतकीय पारी के साथ ही बता दिया था कि वह इस फॉर्मेट के सबसे सशक्त बल्लेबाज साबित हो सकते हैं। पिछले कुछ समय से उनकी प्रतिभा ने देश भर में उनके फॉलोअर्स भी बढ़ाए हैं। इस मैच में उन्होंने ऋषभ पंत के साथ मिलकर भी एक अच्छी साझेदारी की थी। जिसकी वजह से टीम इंडिया का स्कोर 100 के आंकड़े को पार कर पाया और मैच में भी वापसी कर सका।
गौरतलब है कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के आउट होने के बाद भारतीय टीम की पारी फिर से लड़खाड़ाने लगी। चेन्नई के मैदान पर टीम इंडिया 02 सेशन के बाद 06 विकेट के नुकसान पर केवल 176 रन बना सकी। लेकिन वास्तव में जायसवाल की पारी को छोड़ दें, तो शायद यह स्कोर बेहद ही कम होता। हालांकि भारतीय टीम मैच में फिर से वापसी करेगी और बांग्लादेश को इस मैच को जीतने में अधिक संघर्ष करना पड़ेगा।
READ MORE HERE :
IND vs BAN 1st Test: भारत या बांग्लादेश, कौनसी टीम जीतेगी पहला टेस्ट मैच? ये रहा सबूत सहित जवाब
पंजाब किंग्स के हेड कोच बने Ricky Ponting, पद संभाले ही दूसरी टीमों के नाम दिया ये गंभीर संदेश!