IND vs BAN T20 Series: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश ने घोषित की सबसे खतरनाक टीम, इस सीनियर प्लेयर को किया बाहर

IND vs BAN T20 Series Bangladesh Team Squad: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ 03 मैचों की टी20 सीरीज के लिए रविवार (29 सितंबर 2024) की देर रात टीम का ऐलान किया। CRICKET

author-image
By SACHIN HARI LEGHA
New Update
IND vs BAN T20 Series Bangladesh Team Squad Player List and Name Updates

IND vs BAN T20 Series Bangladesh Team Squad Player List and Name Updates

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IND vs BAN T20 Series Bangladesh Team Squad: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ 03 मैचों की टी20 सीरीज के लिए रविवार (29 सितंबर 2024) की देर रात टीम का ऐलान किया। यहाँ बीसीबी द्वारा मेहदी हसन मिराज को 14 महीने बाद बांग्लादेश की टी20 टीम में वापस बुलाया गया। 26 वर्षीय मिराज 2024 के टी20 विश्व कप से चूक गए थे। उन्होंने आखिरी बार जुलाई 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में खेला था। वह एक मजबूत स्पिन-अटैक में शामिल हो गए हैं। जिसमें महेदी हसन, रकीबुल हसन और युवा सनसनी रिशाद हुसैन भी शामिल हैं।

IND vs BAN T20 Series Bangladesh Team Squad

आपको बताते चलें कि इस सक्वाड में बाएं हाथ के स्पिनर रकीबुल हसन और बाएं हाथ के बल्लेबाज परवेज हुसैन इमोन को भी वापस बुलाया गया है, क्योंकि दोनों खिलाड़ी हालिया वर्ल्ड कप से चूक गए थे। दिसंबर 2020 में इमोन ने बंगबंधु टी20 कप में 42 गेंदों में शतक बनाया था, लेकिन अब तक उन्होंने केवल तीन टी20 मैच ही खेले हैं। दूसरी ओर रकीबुल 2020 में दक्षिण अफ्रीकी धरती पर वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की विजयी अंडर-19 टीम का हिस्सा थे।

साथ ही अवगत करवाते चलें कि इस सक्वाड में शामिल शोरिफुल इस्लाम कमर की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट और भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से चूक गए थे। तेज गेंदबाज ने अब सीम-अटैक में वापसी की है। जिसमें मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब और तस्कीन अहमद भी हैं। महमूदुल्लाह रियाद टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 138 टी20 मैचों में 2394 रन बनाए हैं और 43 विकेट लिए हैं।

गौरतलब है कि नजमुल हुसैन शांतो 15 सदस्यीय टीम की अगुआई करेंगे। जिसमें तौहीद ह्रदय, तनजीद हसन तमीम और तौहीद ह्रदय तीन सबसे होनहार युवा क्रिकेटर हैं। लिटन दास अनिक से आगे पहली पसंद के विकेटकीपर हो सकते हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप भी खेला है। पहला टी20 मैच 06 अक्टूबर 2024 को ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली और हैदराबाद क्रमशः 09 और 12 अक्टूबर 2024 को दूसरे और तीसरे टी20 मैच की मेजबानी करेंगे।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का पूरा सक्वाड:- नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन एमोन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, लिट्टन कुमार दास, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब और रकीबुल हसन।

 

 

READ MORE HERE :

आईपीएल के नए रिटेंशन नियम के बाद Mumbai Indians करेगी इस 6 खिलाड़ियों को रिटेन! इस स्टार को छोड़नी होगी टीम?

आईपीएल के नए रिटेंशन नियम के बाद Chennai Super Kings करेगी इन 6 खिलाड़ियों को रिटेन! टीम से ये स्टार होगा बाहर?

आईपीएल के नए रिटेंशन नियम के बाद Royal Challengers Bangalore करेगी इन 6 खिलाड़ियों को रिटेन! टीम से ये स्टार प्लेयर होगा बाहर?

रिटेंशन के नए नियमों के बाद सभी 10 टीमें इन खिलाड़ियों को करेंगी रिटेन! देखें IPL 2025 के लिए सभी टीमों के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

 

Latest Stories