IND vs BAN Test Match Shubman Gill: अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया के फैंस का दिल जीतने वाले भारतीय युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने गेंदबाज फील्डिंग के दौरान भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा। दरअसल भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच चेन्नई में खेली जा रही 02 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में के तीसरे दिन गिल का प्रकोप दोनों तरफ से जारी रहा। पहले बल्लेबाजी, तो फिर फील्डिंग में उन्होंने कमाल दिखाया। उनका एक वीडियो भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
IND vs BAN Test Match Shubman Gill Catch Video
आपको बताते चलें कि शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शॉर्ट मिड-विकेट पर शानदार लो कैच लेकर बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम को आउट किया। 22वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने लेंथ बॉल फेंकी और शादमान ने उसे फ्लिक करने की कोशिश की और गेंद किनारे से लग गई। गिल ने डाइव लगाकर गेंद को दोनों हाथों से लपक लिया। भारत की फील्डिंग शानदार रही, इस पिच पर गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ नहीं था। आप भी इस घटना का वीडियो देख सकते हैं:-
Another one! Ashwin gets the Wicket of shadman Islam. Brilliant catch by shubman gill ❤️🔥#indvsbangladesh #shubmangill pic.twitter.com/BENQAYDLwV
— Kaancha (@Vijay_mkb) September 21, 2024
अवगत करवाते चलें कि शनिवार (21 सितंबर 2024) को चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान शानदार 119 रन बनाकर भारतीय स्टार शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जब अपने आलोचकों को चुप कराया, तो उनके पिता भी मुस्कुरा रहे थे। मैच की पहली पारी में 8 गेंदों पर शून्य पर आउट होने के बाद गिल जांच के घेरे में आ गए थे। हालांकि उन्होंने दूसरी पारी में अपने खास अंदाज में वापसी की। उनकी इस वापसी वाली पारी ने मैच का रुख ही बदल दिया।
गौरतलब है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 161 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और उन्होंने और ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। गिल ने 119 रन बनाए और नाबाद रहे, जिससे भारत ने 4 विकेट खोकर 287 रन बनाए और बांग्लादेश को 515 रनों का लक्ष्य दिया। गिल के पिता शनिवार को अपने बेटे को यह उपलब्धि हासिल करते देखने के लिए चेपक में मौजूद थे। भारत आर्मी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में, गिल के इस उपलब्धि पर ताली बजाते हुए देखा जा सकता है।
READ MORE HERE :
Jasprit Bumrah ने रचा इतिहास, 400 टेस्ट विकेट लेकर इन दिग्गज गेंदबाजों को छोड़ा पीछे
Yuzvendra Chahal ने काउंटी चैंपियनशिप को कहा अलविदा, जानिए कैसा रहा उनक करियर और रिकॉर्ड्स