IND vs BAN Series: अगस्त महीने में टीम इंडिया को जो बांग्लादेश दौरा करना है, उसपर अब खतरा मंडराने लगा है। इस सीरीज पर खतरा मंडराने का मतलब है कि फैंस को विराट कोहली और रोहित शर्मा को देखने के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है।
विराट कोहली और रोहित शर्मा को देखने के लिए करना होगा और इंतजार? भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज पर आया बड़ा अपडेट

IND vs BAN Series: भारतीय क्रिकेट टीम को अगस्त महीने में बांग्लादेश का दौरा करना है जो अब रीशेड्यूल होने की कगार पर पहुंच चुका है। दरअसल अभी तक बीसीसीआई को भारत सरकार की ओर से बांग्लादेश दौरे के लिए अनुमति नहीं मिली है। यही वजह है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अब इस दौरे को रीशेड्यूल करने का हिंट दे दिया है। सीरीज का रीशेड्यूल होने का मतलब है कि फैंस को रोहित शर्मा और विराट कोहली देखने के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है।
आपको बता दें कि बांग्लादेश को 17 अगस्त से वनडे और टी20 सीरीज की मेजबानी करनी है, लेकिन मौजूदा राजनीतिक स्थिति के कारण ये सीरीज होनी काफी मुश्किल लग रही है। एक रिपोर्ट में ये भी बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष को ये जानकारी दी है कि इस दौरे में थोड़ी देरी हो सकती है।
भारत-बांग्लादेश दौरे पर बीसीबी ने दिया बयान
इसे लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने कहा कि, "भारत के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को अपनी सरकार के मंजूरी का इंतजार है"। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक इस दौरे को लेकर आधिकारिक रूप से किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया है।
🚨 NO SERIES WITH BANGLADESH. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 4, 2025
- India Vs Bangladesh series has been effectively called off. (Cricbuzz). pic.twitter.com/vlsTKkb312
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मीडिया समिति के अध्यक्ष इफ्तिखार रहमान ने इस बारे में चर्चा करते हुए कहा है कि ये दौरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के फ्यूचर टूर प्रोग्राम का हिस्सा है, इसलिए इसे कैंसल करने का कोई विकल्प नहीं है, लेकिन आपसी सहमति से किसी समय पर इसे रीशेड्यूल किया जा सकता है। दरअसल इसका पहला संकेत तब मिला जब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने मीडिया राइट्स की बिक्री को रोक दिया।
जल्द लिया जाएगा कोई बड़ा फैसला
अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि बहुत जल्द ही इसे लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अभी भी उम्मीद है कि सीरीज को बाद में आयोजित किया जा सकता है। आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त महीने में बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर विद्रोह के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से बेदखल करने के बाद ढाका और नई दिल्ली के बीच अभी राजनीतिक तनाव के बाद ये अनिश्चितता है।

अगर टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा टलता है तो ये तय है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को टेस्ट संन्यास के बाद वनडे फॉर्मेट में खेलते देखने का इंतजार फैंस के लिए और भी ज्यादा लंबा हो सकता है।