Table of Contents
IND vs BAN: भारत और पाकिस्तान के बीच अभी जिस तरह तनाव की स्थिति चल रही है, वैसे में खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल पर एक हफ्ते के लिए रोक लगा दिया गया है। दरअसल भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भी बौखला कर एक के बाद एक हमले करने शुरू किए, जिसका भारत ताबड़तोड़ तरीके से जवाब दे रहा है।
इसी बीच देखा जाए तो अगस्त महीने में टीम इंडिया बांग्लादेश (IND vs BAN) का दौरा करेगी जिसके लिए 15 सदस्यीय टीम लगभग फाइनल हो चुकी हैं।
IND vs BAN: रियान पराग करेंगे कप्तानी

टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी रियान पराग बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं, जिन्होंने आईपीएल 2025 में कुछ मैचो के लिए राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाली है। साथ ही साथ उनके पास घरेलू टीम असम के कप्तानी करने का भी काफी बेहतरीन अनुभव है। इस सीजन आईपीएल में इस खिलाड़ी ने 12 मैचो में 377 रन बनाए
जिनके हालिया फॉर्म को देखते हुए वह बांग्लादेश (IND vs BAN) दौरे पर कप्तान के लिए सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। बांग्लादेश दौरे पर बीसीसीआई जो भारत की सी टीम रवाना करना चाहती है, उसमें कई आईपीएल स्टार को भी मौका मिल सकता है।
इन आईपीएल स्टार को टीम में मौका
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए तहलका मचाने वाले प्रभसिमरन सिंह बांग्लादेश दौरे (IND vs BAN) पर भारत के लिए ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं, जिन्होंने आईपीएल के इस सीजन में 12 पारियों में 487 रन बनाने का काम किया है। इस खिलाड़ी के अंदर ओपनिंग करते हुए भारत को दमदार शुरुआत दिलाने की क्षमता नजर आती है, जो बांग्लादेश दौरे पर भारत के लिए डेब्यू कर सकते हैं।
वहीं उनके साथ-साथ गुजरात टाइटंस के लिए अपने बल्ले से हर मैच में तहलका मचाने वाले साई सुदर्शन दूसरे छोर पर अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। वहीं अपनी गेंदबाजी रफ्तार के कारण सुर्खाया बटोरने वाले मयंक यादव की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है, जिन्होंने अब अपनी चोट से उभरने के बाद आईपीएल 2025 में शानदार तरीके से वापसी की है।
बांग्लादेश IND vs BAN दौरे के लिए भारत की संभावित टीम
प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रियान पराग (कप्तान), आयुष बडोनी, शिवम दुबे, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवार्थी, साई किशोर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और मयंक यादव।