IND vs BAN: हर साल आईपीएल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिलता है और इस बार भी कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने अपने दमदार खेल से यह स्पष्ट कर दिया है कि अब वह भारत की जर्सी में खेलने को तैयार है।

दरअसल आईपीएल खत्म होने के बाद भारत को अपना पहला टी-20 सीरीज बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ खेलना है जिसमें कई युवा खिलाड़ी नजर आएंगे, लेकिन इस लिस्ट में कहीं भी वैभव-आयुष और प्रियांश आर्य का नाम शामिल नहीं है, उनकी बजाय तीन अन्य खिलाड़ियों को यहां मौका मिलता नजर आ रहा है।

IND vs BAN: यश दयाल

IND vs BAN

आरसीबी के लिए इस सीजन यश दयाल ने काफी दमदार गेंदबाजी की है जिन्होंने 11 मैच में 10 विकेट चटकाए। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अंतिम ओवर में अपनी टीम को इसी खिलाड़ी ने जीत दिलाई थी जिस कारण उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है। यही वजह है कि बांग्लादेश दौरे पर इस खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।

प्रभसिमरन सिंह

पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल खेलने वाले प्रभसिमरन सिंह का प्रदर्शन इस सीजन काफी दमदार रहा है जिन्होंने 11 मैचो में 437 रन बनाने का काम किया है। हाल ही में लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ वह शतक से चूक गए और 48 गेंद में 91 रन की शानदार पारी खेली जिस कारण इस खिलाड़ी का बांग्लादेश (IND vs BAN) दौरे पर टी-20 सीरीज में डेब्यू तय माना जा रहा है।

सुयश शर्मा

आरसीबी ने इस खिलाड़ी को जितनी रकम में खरीदा, उससे ज्यादा उन्होंने अपना दमदार खेल दिखाया। पंजाब किंग्स के खिलाफ 26 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट इस खिलाड़ी ने हासिल किया जिन्होंने 10 मैचो में चार विकेट लेने का काम किया है। यह खिलाड़ी काफी किफायती गेंदबाजी करते हैं जिससे टीम को काफी फायदा हो रहा है।

Read Also: रोहित शर्मा के संन्यास के बाद BCCI का नया ऐलान, बुमराह नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा इंग्लैंड दौरे पर कप्तान