भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के मैदान में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। ये टेस्ट मुकाबला भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बारे में रहा है जहां 2.5 दिन का खेल बारिश के कारण रद्द होने के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने इस मुकाबलें में निर्णय निकालने की पूरी कोशिश की है।
भारतीय खिलाड़ियों ने चौथे दिन कमाल प्रदर्शन किया था जहां पहले उन्होंने बांग्लादेश की टीम को ऑल आउट किया वहीं खुद ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की थी जब भारतीय बल्लेबाजों लगातार आक्रामक बल्लेबाज़ी की थी। उन्होंने अपनी पारी में 8 रन प्रति ओवर से रन बनाए थे वहीं कुछ ओवर पहले उन्होंने पारी को घोषित करते हुए बांग्लादेश की 2 विकेट भी चटका दी है।
IND vs BAN: भारत के सामने 94 रनों का लक्ष्य
बांग्लादेश की टीम तीसरी पारी में भारत के खिलाफ मात्र 146 रनों पर ही सिमट गई है। इसी कारण इस मुकाबलें को जीतने के लिए भारतीय टीम को 94 रनों की जरुरत है। भारत के पास इस मुकाबलें को जीतने के लिए अब काफी अच्छा मौक़ा है और भारतीय टीम इस मुकाबलें को जीत कर इस सीरीज को 2-0 से क्लीन्स्वीप कर दिया है।
बांग्लादेश ने पहली पारी में 233 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 285/9 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था और भारत के पास 52 रनों की लीड हासिल कर ली थी। तीसरी पारी में बांग्लादेश की टीम मात्र 146 रनों पर ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश के तरफ से मुशफिकर रहीम ने अंतिम तक लड़ाई की और वें इस मुकाबलें को अंत तक लेकर गए थे। उन्होंने इस पारी में 37 रन बनाए है।
IND vs BAN: भारतीय गेंदबाजों का सम्पूर्ण समर्पण
दूसरी पारी में भी भारत के सभी गेंदबाजों ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया है। इस पारी में भारत के सभी गेंदबाजों ने विकेट चटकाई है। इस पारी में जसप्रीत बुमराह ने 3, रवि अश्विन ने 3, आकाश दीप ने 1 और रविन्द्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए है।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।