Hasan Mahmud ने भारतीय बल्लेबाजों का तोड़ा घमंड, 5 विकेट हॉल पूरा कर रचा इतिहास

IND vs BAN Hasan Mahmud 5 Wicket Haul in India: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय धरती पर किसी टेस्ट मैच में 05 विकेट लेने वाले पहले बांग्लादेशी गेंदबाज बनकर इतिहास रच दिया। CRICKET

author-image
By SACHIN HARI LEGHA
New Update
IND vs BAN Hasan Mahmud becomes 1st Bangladesh bowler to take Test 5 wicket haul in India

IND vs BAN Hasan Mahmud becomes 1st Bangladesh bowler to take Test 5 wicket haul in India

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IND vs BAN Hasan Mahmud 5 Wicket Haul in India: बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज हसन महमूद ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय धरती पर किसी टेस्ट मैच में 05 विकेट लेने वाले पहले बांग्लादेशी गेंदबाज बनकर इतिहास रच दिया। हसन महमूद (Hasan Mahmud) के शानदार प्रदर्शन ने चेन्नई में पहले टेस्ट के पहले दिन भारत की बल्लेबाजी लाइनअप को तहस-नहस कर दिया और पहले दिन के दूसरे सत्र में मेजबान टीम को 96/4 पर समेट दिया था। उन्होंने दूसरे दिन के पहले सत्र में जसप्रीत बुमराह को आउट करके और भारत को 376 रनों पर समेटकर दूसरे दिन ऐतिहासिक 05 विकेट पूरे किए।

IND vs BAN Hasan Mahmud 5 Wicket Haul in India

आपको बताते चलें कि यह बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद (Hasan Mahmud) का लगातार दूसरा 05 विकेट हॉल था, जिन्होंने पाकिस्तान पर दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश की जीत में 05 विकेट भी चटकाए थे। उन्होंने 83 रन देकर 5 विकेट लिए और अपनी उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए अपने घुटनों के बल बैठे रहे। चेन्नई की उमस भरी सुबह में गेंदबाजी करने का विकल्प चुनने वाले बांग्लादेश ने बादलों से घिरे मौसम का भरपूर फायदा उठाया। जिसमें महमूद ने आश्चर्यजनक रूप से शानदार प्रदर्शन किया।

मैच से पहले जहां ज्यादातर ध्यान बांग्लादेश के तेज गेंदबाज नाहिद राणा पर था, वहीं हसन महमूद (Hasan Mahmud) की सटीक गेंदबाजी और स्विंग ने भारत को पस्त कर दिया। 38 रन देकर 5 विकेट लेने के उनके आंकड़े ने बांग्लादेश क्रिकेट के लिए उनके करियर का सर्वोच्च और ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की। भारत की पारी की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (6 रन) सबसे पहले आउट हुए, महमूद की गेंद पर नजमुल हुसैन शांतो ने दूसरी स्लिप में उनका कैच लपका।

इसके बाद शुभमन गिल (0 रन) हसन महमूद (Hasan Mahmud) की गेंद पर विकेटकीपर लिटन दास को लेग साइड में कैच देकर आउट हुए। फिर विराट कोहली (6 रन) चेपॉक के दर्शकों की चीख-पुकार के बीच मैदान में उतरे, लेकिन जल्द ही इस क्लासिक तेज गेंदबाज की गेंद पर आउट हो गए। वहीं इन 3 सफलताओं के बाद महमूद ने विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को आउट कर अपना 5 विकेट हॉल पूरा किया। उनकी गेंदबाजी ने सभी क्रिकेट प्रेमियों को भी मुरीद कर दिया।

 

 

READ MORE HERE :

R Ashwin और Ravindra Jadeja ने इस तरह से बचाई भारत की इज्जत, रोहित,गिल,कोहली सब हुए थे फ्लॉप

‘इसको आउट मत करना...’ Sarfaraz Khan ने लाइव मैच में Babar Azam की कर दी घोर बईज्जती! देखें वीडियो

R Ashwin के इस शानदार छक्के को देखकर फैंस की आँखें फटी रह गई, देखें रोमांचक वीडियो

IND vs BAN 1st Test: भारत बनाम बांग्लादेश पहले दिन का खेल खत्म, अश्विन-जडेजा ने खेली धुंआधार पारी, देखिए पूरी हाईलाइट्स!

Latest Stories