IND vs BAN: इंग्लैंड दौरे के साथ ही बांग्लादेश सीरीज के लिए कप्तान और उप कप्तान की हुई घोषणा! कोच गंभीर ने इन खिलाड़ियों को दी जिम्मेदारी

IND vs BAN: मौजूदा समय में भारतीय टीम द्वारा खेले जा रहे आईपीएल के समापन के बाद खिलाड़ियों का शेड्यूल काफी ज्यादा बिजी रहने वाला है, जहां 20 जून से इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 30 Apr 2025, 12:59 PM

IND vs BAN: मौजूदा समय में भारतीय टीम द्वारा खेले जा रहे आईपीएल के समापन के बाद खिलाड़ियों का शेड्यूल काफी ज्यादा बिजी रहने वाला है, जहां 20 जून से इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इंग्लैंड दौरे के तुरंत बाद फिर टीम इंडिया को बांग्लादेश (IND vs BAN) दौरे पर टी-20 और वनडे सीरीज खेलनी है जहां कोच गंभीर ने इसके लिए कप्तान और उप कप्तान के रूप में दिग्गजों का चयन कर लिया है।

IND vs BAN: इन 2 खिलाड़ियों को मिलेगी जिम्मेदारी

IND vs BAN

इंग्लैंड के लंबे दौरे के बाद टीम इंडिया को 17 अगस्त से बांग्लादेश (IND vs BAN) दौरे पर तीन मैचों की वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐसा पहली बार होगा जब बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया कोई टी-20 सीरीज खेलती नजर आएगी, जहां हमेशा की तरह इस बार भी सूर्यकुमार यादव टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी करते नजर आएंगे। वहीं उप कप्तान के रूप में अक्षर पटेल को अहम भूमिका सौंपी जा सकती है।

वही 17 अगस्त से 23 अगस्त के बीच दोनों टीमें जो वनडे सीरीज खेलेगी, उसके लिए शुभमन गिल को वनडे सीरीज की कमान सौंपी जा सकती है। वही उप कप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर पर बीसीसीआई भरोसा जताएगी। इन खिलाड़ियों ने पिछले कई मैंचो में अपने दमदार प्रदर्शन से अहम भूमिका निभाई है।

इंग्लैंड दौरे पर रोहित- बुमराह को मिली जिम्मेदारी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र के आगाज करने के साथ ही टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा काफी सकारात्मक रूप से करना चाहेगी, जहां एक बार फिर से सिलेक्शन कमिटी रोहित शर्मा के खराब आंकड़े को भूलने के साथ उन्हें कप्तानी सौप सकती है। वहीं दूसरी ओर अपनी चोट से पूरी तरह ठीक हो चुके जसप्रीत बुमराह उप कप्तान के रूप में सबसे मजबूत दावेदार नजर आ रहे हैं, जिन्हें गौतम गंभीर हर हाल में इंग्लैंड दौरे पर इस भूमिका में रखना चाहते हैं।

Read Also: IPL 2025 के बीच बीसीसीआई ने बांग्लादेश दौरे के लिए किया स्क्वाड का ऐलान, 2 खिलाड़ियों को बनाया गया कप्तान!

Follow Us Google News