IND vs BAN: टी-20 फॉर्मेट से जब से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने सन्यास का ऐलान किया है तब से लगातार देखा जाए तो एक से बढ़कर एक युवा प्रतिभा सामने आए हैं, जो उनकी जगह टी-20 फॉर्मेट में वही कारनामा करने की क्षमता रखते हैं लेकिन आज हम जिन दो खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, उनके आईपीएल में दमदार प्रदर्शन को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि इन खिलाड़ियों के रूप में भारत को अगला रोहित शर्मा और विराट कोहली मिल चुका है।

IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे से पहले भारत को मिला रोहित- विराट का रिप्लेसमेंट

IND vs BAN

मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम भले ही आईपीएल खेलने में व्यस्त है लेकिन आने वाले समय में भारतीय खिलाड़ियों का कार्यक्रम काफी ज्यादा व्यस्त रहने वाला है। भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ तीन टी-20 मैच खेलने हैं जिसके लिए मैनेजमेंट ने अब उन खिलाड़ियों का चयन करना शुरू कर दिया है जो इस दौरे पर खेलेंगे।

इस वक्त जो दो युवा खिलाड़ी की चर्चा चल रही है, वह कोई और नहीं वैभव सूर्यवंशी और प्रियांश आर्य हैं। उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है और अगर इन्हें भविष्य का रोहित शर्मा और विराट कोहली कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा। यही वजह है कि मैनेजमेंट इन दोनों खिलाड़ियों को टीम इंडिया (IND vs BAN) में मौका देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

आईपीएल में जमकर मचा रहा कहर

आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने आते ही इतनी कम उम्र में 35 गेंद पर जो शतक लगाया, वह हमेशा के लिए सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो चुका है। इस सीजन आईपीएल के पांच मुकाबले में उन्होंने 155 रन बनाने का काम किया है, जिनका स्ट्राइक रेट भी दमदार है। वहीं पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज प्रियांश आर्य भी उसी तरह के खिलाड़ी है जिन्होंने पूरे आईपीएल के दौरान अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है, जिन्होंने 11 मुकाबले में 347 रन बनाए हैं।

भविष्य में यह खिलाड़ी टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के मजबूत दावेदार नजर आ रहे हैं। इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी देखकर ऐसा लगता है कि अगर यह टीम इंडिया में आते हैं तो यह भारत के लिए एक लंबी रेस का घोड़ा साबित हो सकते हैं, जिनके अंदर संयम के साथ क्रिज पर टिककर बल्लेबाजी करने की क्षमता नजर आती है, जो बांग्लादेश (IND vs BAN) दौरे पर शामिल होकर कमाल कर सकते हैं।

Read Also: पंजाब किंग्स के खिलाफ पूरी तरह से बदल जाएगी Rajasthan Royals की प्लेइंग 11, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी फ्रेंचाइजी