बांग्लादेश की टीम ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा है। इस सीरीज में बांग्लादेश के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अब बांग्लादेश को भारत के खिलाफ दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। पाकिस्तान पर मिली जीत के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। बांग्लादेश की टीम रविवार को चेन्नई पहुंची और मैच की तैयारियों में जुट गई।
IND vs BAN: भारत पहुंची बांग्लादेश टीम
ढाका से चेन्नई के लिए उड़ान भरने से पहले बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शान्तो ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, "यह सीरीज हमारे लिए एक बड़ी चुनौती होगी। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है। हर सीरीज हमारे लिए एक अवसर होती है और हम दोनों टेस्ट जीतने के इरादे से खेलेंगे। भले ही रैंकिंग में भारत हमसे आगे है, लेकिन हमारा हालिया प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। हमारा लक्ष्य पांच दिनों तक निरंतर अच्छा खेलना रहेगा।"
भारत टेस्ट चैंपियनशिप में पहले स्थान पर
भारतीय टीम इस समय विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहले स्थान पर है। भारत ने अब तक 9 मैच खेले हैं, जिनमें से 6 में जीत और 2 में हार मिली है, और उसका PCT 68.52% है। वहीं, बांग्लादेश की टीम चौथे स्थान पर है, जिसने 6 मैचों में से 3 जीते और 3 हारे हैं, और उसका PCT 45.83% है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ में यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें से 11 में भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे। बांग्लादेश अभी तक भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच जीतने में सफल नहीं हो पाया है।
टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड:
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शादमान इस्लाम, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, जेकर अली अनिक, तस्कीन अहमद, लिटन दास, हसन महमूद, तैजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन, नाहिद राणा, खालिद अहमद।
READ MORE HERE:
Sangram Singh EXCLUSIVE Interview: पहलवान ने किए कई बड़े खुलासे
आरसीबी के साथ जुड़े KL RAHUL ! वायरल वीडियो ने आईपीएल के सबसे बड़े रहस्य को किया उजागर
IND vs BAN: इन 3 बंगलादेशी खिलाड़ियों के लिए हो सकता है अंतिम भारतीय टेस्ट दौरा