भारत ने बांग्लादेश को 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबलें में आसानी से 7 विकेट से मात दी है। भारत ने बांग्लादेश को ग्वालियर के मैदान पर 8.1 ओवर शेष रहते हुए इस मेच को अपने नाम कर लिया है। भारत के द्वारा ये बांग्लादेश के खिलाफ काफी बड़ी जीत है।

भारतीय टीम ने इस मुकाबलें में ऑल राउंड प्रदर्शन किया है जिसमें भारत के सभी खिलाड़ियों ने कमाल का खेल दिखाया है। भारत के लिए इस मैच में कुछ खिलाड़ियों ने एक दम कमाल का प्रदर्शन किया और इस आर्टिकल में हम भारत के जीत के 5 हीरो के बारे में बात करेंगे।

IND vs BAN: भारत के जीत के 5 हीरो

1. हार्दिक पांड्या:

बांग्लादेश के खिलाफ इस पहले टी20 मुकाबलें में हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया और उनके ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच के अवार्ड से नवाज़ा गया है। उन्होंने पहले गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट चटकाया था वहीं उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 गेंदों में 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।

2. अर्शदीप सिंह

इस लिस्ट में दूसरा नाम अर्शदीप सिंह का है। उन्होंने पहली पारी में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी क्रम की कमर तोड़ दी थी। इस मुकाबलें में उन्होंने अपने स्पेल में 14 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए थे।

3. वरुण चक्रवर्ति

भारत की तरफ से वरुण चक्रवर्ति ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस मुकाबले में 2021 के बाद वापसी की थी और अपने 4 ओवर के स्पेल में उन्होंने 31 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए थे जो उनके करियर का सबसे अच्छा स्पेल है।

4. संजू सैमसन

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के नए सलामी बल्लेबाज़ संजू सैमसन ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की है। अभिषेक शर्मा के रन आउट होने के बाद उन्होंने पारी को संभाला और सूर्यकुमार यादव के साथ अहम साझेदारी की। इस मैच में उन्होंने 19 गेंदों में 29 रन बनाए है।

5. सूर्यकुमार यादव

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबलें में भी आक्रामक बलेल्बाज़ी करते हुए भारत को इस मुकाबलें में बढ़त दिला दी थी। उन्होंने इस मैच में 2 चौको और 3 छक्को की मदद से 14 गेंदों में 29 रन की पारी खेली है।

READ MORE HERE :

फैंस को समझना चाहिए की वो हमारे देश का है...’ Harbhajan Singh on HARDIK PANDYA

"रोहित धोनी की तुलना में बेहतर कप्तान के रूप में..." Harbhajan Singh का बड़ा दावा

EXCLUSIVE: रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए Harbhajan Singh ने दिया सुझाव, जानिए क्या कहा!

"भारत ही न 5-0 से जीत जाए.." स्पोर्ट्स यारी से बातचीत के दौरान Harbhajan Singh ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बताया अपना अनुमान

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।