IND vs BAN: पहले मुकाबलें में जीत के बाद भी बढ़ी भारत की मुश्किलें, ये है 3 सबसे बड़ी वजह

IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में जीत हासिल की है, लेकिन भारत के सामने अभी भी ये 3 मुश्किलें दीवार की तरह खड़ी है। इस आर्टिकल में उन्हीं सब के बारे में जानकारी दी गई है। (Cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
IND vs BAN

IND vs BAN

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मुकाबले में मात देकर इस टेस्ट सीरीज में अहम बढ़त हासिल कर ली है। भारत लंबे ब्रेक के बाद इस टेस्ट सीरीज खेलने के मैदान में उतरी थी और उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। इस सीरीज में अब भारत के पास 1-0 की अजय बढ़त है।

भारतीय  क्रिकेट टीम के लिए भी ये काफी ख़ुशी की बात है और फैन्स भी इसी कारण ख़ुशी मना रहे है। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 26 तारीख से कानपुर के मैदान में खेला जाने वाला है। दोनों ही टीम अभी इस टेस्ट मैच की तैयारियों में जुट गई है। इस पहले मुकाबले को जीतने के बाद भी भारत के लिए कुछ परेशानियां बाकी जिसके बारे में हम इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे।

IND vs BAN: भारत के लिए ये 3 मुश्किलें सामने

1. रोहित शर्मा – विराट कोहली का फॉर्म

पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और लगभग सभी बल्लेबाजों ने रन बनाए है। हालांकि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और विराट कोहली का फॉर्म भारतीय टीम के लिए सवाल खड़े कर रहा है। इस मुकाबले की दोनों ही पारियों में रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा है। पहली पारी में दोनों ने 6 रन बनाए थे वहीं दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने 5 और विराट कोहली ने 19  रन की पारी खेली।  

2. मोहम्मद सिराज का इम्पैक्ट:

इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और बांग्लादेश के बल्लेबाज़ उनके सामने ढेर हो गए थे। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस मुकाबले में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने कुछ ज्यादा प्रभाव नहीं डाला। पहली पारी में वे 2 विकेट चटका पाए थे वहीं दूसरी पारी में वें एक भी विकेट नहीं चटका पाए थे।

3. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर होंगी निगाहे:

भारत ने इस मुकाबले में जीत हासिल करके काफी आत्मविश्वास हासिल किया है लेकिन उनका लक्ष्य अगला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलना का है। भारतीय टीम इसी फॉर्म को जारी रखना चाहेगी ख़ास करके न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ।

 

 

READ MORE HERE :

R Ashwin ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब पाकर क्यों किया जडेजा का धन्यवाद? बयान हो रहा वायरल

चेन्नई में भारत की जीत के बाद Rishabh Pant ने बताया अपनी शानदार बल्लेबाजी का सीक्रेट

IND vs BAN 1st Test Match Highlights: बल्लेबाजी के बाद अश्विन-जडेजा ने गेंद से बांग्लादेश को घुमाया, टीम इंडिया ने 280 रन से जीता पहला टेस्ट!

ICC के सबसे यंग चेयरमैन Jay Shah का जन्मदिन आज, जानिए उनके पर्सनल लाइफ से जुड़ी सारी बातें!

Latest Stories