Virat Kohli आउट या नॉट आउट? कोहली के विकेट पर मचा भयंकर बवाल!

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में विराट कोहली सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं। लेकिन उनके आउट होने को लेकर एक विवाद छिड़ गया है। दरअसल बॉल उनके बल्ले से लगकर पैड में लगी थी। इसके बावजूद…

author-image
By Deepak Kumar
New Update
Cricket

भारत बनाम बांग्लादेश: कोहली के विकेट पर मचा बवाल

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस बीच मैच के दौरान एक अजीब घटना देखने को मिली, जो कि अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है। दरअसल, दूसरी पारी में विराट कोहली के आउट होने को लेकर विवाद छिड़ गया है। बता दें कि मेहदी हसन मिराज ने विराट कोहली को एल्बीडब्ल्यू आउट किया था। पर बाद में रिव्यू में दिखा कि गेंद बल्ले से लगकर पैड पर लगी थी। इसी को लेकर फैंस अब बवाल काट रहे हैं।

विराट ने नहीं लिया रिव्यू

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है। उन्होंने दुनिया के हर मैदान पर रन बनाए हैं। ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि वह बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में वापसी करते ही बेहतरीन पारी खेलेंगे। लेकिन वह बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। बता दें, वह पहली पारी में 5 रन और दूसरी पारी में 17 रन बनाकर आउट हुए हैं। अब उनके आउट होने को लेकर बहस छिड़ी हुई है। 

आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में विराट कोहली को अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने मेहदी हसन मिराज की गेंद पर LBW आउट दिया था। पवेलियन लौटने से पहले कोहली ने शुभमन गिल से बात की और रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया। मेहदी हसन की गेंद को कोहली ऑन-साइड से फ्लिक करने के लिए आगे बढ़े, पर गेंद नीची रह गई और गेंद पैड पर लगी। इसी के आधार अंपायर ने उन्हें आउट दिया। लेकिन बाद में रिप्ले देखा गया, तो उसमें अल्ट्राएज पर स्पाइक दिखाई दिया। जिसका मतलब है गेंद पहले बल्ले से लगी है उसके बाद पैड से। सबसे बड़ी हैरानी की बात ये हुई कि कोहली को भी पता नहीं चला कि गेंद बल्ले से लगी है। ऐसे में अगर कोहली रिव्यू लेते, तो आउट होने से बच जाते। 

हालांकि, उन्होंने पवेलियन लौटने से पहले शुभमन गिल से रिव्यू लेने के बारे में चर्चा की थी। लेकिन जो बल्लेबाज बॉल खेल रहा है। वह बेहतर तरीके से जानता है कि गेंद बल्ले से लगी है या नहीं। 

 

READ MORE HERE :

Jasprit Bumrah ने रचा इतिहास, 400 टेस्ट विकेट लेकर इन दिग्गज गेंदबाजों को छोड़ा पीछे

IND vs BAN 1st Test: भारतीय गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश ने टेके घुटने, 150 रन भी नहीं बना सकी पूरी टीम

IND vs BAN 1st Test LIVE: जसप्रीत बुमराह की गेंद को देखता रहा इस्लाम, वीडियो देख आप भी कहेंगे 'बेन स्टॉक्स'

Yuzvendra Chahal ने काउंटी चैंपियनशिप को कहा अलविदा, जानिए कैसा रहा उनक करियर और रिकॉर्ड्स

Latest Stories