IND vs AUS Weather Report: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होने वाली है। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में ये दोनों धुरंधर टीमें भिड़ेंगी। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर लेगी।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम इस महामुकाबले की मेजबानी करने वाला है। हालांकि मुकाबले से पहले प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल आगामी मैच में बारिश का साया मंडरा रहा है। आगे इस आर्टिकल में हम दुबई के मौसम का हाल (IND vs AUS Weather Report) जानने वाले हैं।
IND vs AUS Weather Report: कुछ ऐसा रहने वाला है मौसम
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। इससे पहले इनकी टक्कर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दौरान हुई थी। वहीं आईसीसी टूर्नामेंट में आखिरी बार ये दोनों 2024 टी20 विश्व कप के दौरान टकराई थी। टीम इंडिया ने इस मैच को 24 रनों से अपने नाम कर लिया था।
देखना होगा कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में यह कारनामा दोहरा पाने में सफल रहती है या नहीं। भारतीय टीम अगर ये मैच जीत लेती है, तो वह लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो जाएगी।
दुबई में खेले जाने वाले इस मैच में मौसम (IND vs AUS Weather Report) की अगर बात करें तो मंगलवार 4 मार्च को बारिश की आशंका है। मौसम पूर्वानुमान की मानें तो इस दिन तापमान तकरीबन 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। वहीं 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।
शाम 5 बजे के बाद दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के आस-पास घने बादल छाए रहेंगे। वहीं रात 10-11 के बीच वर्षा होने के आसार हैं। जानकारी के लिए बता दें कि अगर बारिश के चलते भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच रद्द होता है, तो यह रिजर्व डे के दिन यानि 5 मार्च को दुबारा खेला जाएगा।
Read More Here: