IND vs AUS: सेमीफाइनल तय होते ही इंटरनेट पर Travis Head ने मचाया बवाल! देखें मजेदार वायरल मीम्स

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के साथ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में कौन सी टीम भिड़ेगी, इसका फैसला हो चुका है। ग्रुप-ए के शिखर पर मौजूद टीम इंडिया कंगारुओं से टकराने वाली है। बीते 2 मार्च को न्यूजीलैंड की हार के साथ ही भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) सेमीफाइनल तय हो गया।

icon द्वारा राज किरन
iconPublished: 03 Mar 2025, 09:30 AM
iconUpdated: 12 Mar 2025, 04:14 PM

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के साथ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में कौन सी टीम भिड़ेगी, इसका फैसला हो चुका है। ग्रुप-ए के शिखर पर मौजूद टीम इंडिया कंगारुओं से टकराने वाली है। बीते 2 मार्च को न्यूजीलैंड की हार के साथ ही भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) सेमीफाइनल तय हो गया।

इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर ट्रैविस हेड से जुडे मीम्स जमकर वायरल हो रहे हैं। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेंगे कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और भारतीय टीम का कनेक्शन क्या है।

IND vs AUS: ट्रैविस हेड के मीम सोशल मीडिया पर वायरल

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) एक बार फिर मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ खेलने वाली है। इन दोनों टीमों की भिड़ंत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में होगी। 4 मार्च को यह महामुकाबला खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम इस बड़े मैच की मेजबानी करने वाला है।

टीम इंडिया के पास 2023 विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला लेने का सुनहरा मौका रहेगा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया जैसी धाकड़ टीम के खिलाफ ऐसा करना बेहद मुश्किल होगा। एक बार फिर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के रास्ते में ट्रैविस हेड (Travis Head) खड़े होंगे।

इस अकेले खिलाड़ी ने करोड़ों भारतीय फैंस को गहरा आघात पहुंचाया है। इसकी शुरुआत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के दौरान हुई। लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले में बाएं हाथ के बैटर ने 174 गेंदों पर 163 रन ठोके। इंडियन टीम को यह मैच 209 रनों से गंवाना पड़ा।

ये सिलसिला विश्व कप 2023 के फाइनल में भी जारी रही। अहमदाबाद में खेले गए इस मुकाबले में ट्रैविस हेड ने 120 बॉल पर 137 रन जड़ ऑस्ट्रेलिया को खिताब जिताने में मदद की। वहीं 2024 टी20 विश्व कप के सुपर-8 के मुकाबले में एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की भिड़ंत हुई।

भले ही टीम इंडिया ने 24 रनों से यह मैच जीता हो, मगर हेड ने 43 गेंदों पर 76 रन ठोक इसे टालने की पूरी कोशिश की थी। इसी बीच, आगामी मुकाबले से पहले ट्रैविस हेड से जुड़े मीम ट्रेंड में है।

Read More Here:

IND vs NZ: भारत के खिलाफ हारा न्यूजीलैंड तो कप्तान मिचेल सेंटनर ने बनाया बहाना? जानें हार के बाद क्या बोले

Follow Us Google News