Table of Contents
IND vs AUS: जैसे ही आईपीएल का समापन होगा, वैसे ही टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने नेशनल ड्यूटी पर जुट जाएंगे क्योंकि आईपीएल के बाद उन्हें कई बड़ी टीमों के साथ सीरीज खेलनी है, जिसके लिए अभी से ही तैयारी शुरू हो चुकी है। आईपीएल के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया का अभी दौरा करना है जिसके लिए आईसीसी द्वारा शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है।
दोनों टीमों के बीच अक्टूबर से नवंबर के बीच तीन वनडे और पांच टी-20 सीरीज खेली जानी है। दोनों टीमों के बीच जब भी मुकाबले हुए हैं वह काफी रोचक और कड़ा मुकाबला रहा है जिस कारण इस बार भी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।
IND vs AUS: सूर्या को मिलेगी कप्तानी

टी-20 सीरीज में लगातार टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए कप्तानी करते नजर आ सकते हैं, जिनका प्रदर्शन इस फॉर्मेट में एक कप्तान के रूप में काफी शानदार है। जब से सूर्या को कप्तानी मिली है, भारत ने किसी भी टी-20 सीरीज में हार का सामना नहीं किया है।
29 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मुकाबला खेला जाना है, वही 31 अक्टूबर को दूसरा टी-20, 2 नवंबर को तीसरा टी-20, 6 नवंबर को चौथा टी-20 और 8 नवंबर को पांचवा और आखिरी टी-20 मुकाबला खेला जाना है।
इशान किशन के साथ इन खिलाड़ियों की टीम में एंट्री
लगभग डेढ़ साल से बीसीसीआई के केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट से बाहर चल रहे ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हो सकती है, जिन्हें इसके लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा है। इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में अपने दमदार प्रदर्शन से अब कम बैक कर लिया है जिन्हें बीसीसीआई ने कांट्रेक्ट लिस्ट में जगह दी है।
कुल मिलाकर देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ एक युवा टीम खेलती नजर आएगी, जिसमें आईपीएल में तहलका मचाने वाले कई स्टार खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है, जिसमें रमनदीप सिंह, यश दयाल जैसे नाम शामिल है जिन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित किया है।
ऑस्ट्रेलिया IND vs AUS के खिलाफ भारत का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, यश दयाल।
Read Also: Ambati Rayudu के बायान पर मचा बवाल को सोशल मीडिया पर सभी से मांगी माफ़ी!