आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अब नॉकआउट दौड़ में आगया हैं। 12 मुकाबले के बाद भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं। भारत ने न्यूजीलैंड को अपने अंतिम मुकाबले में मात देकर उन्होंने ग्रुप में टॉप पर फिनिश किया हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम का सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से सामना होने वाला है जहाँ दोनों ही टीम इस मुकाबले के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया आईसीसी टूर्नामेंट में काफी बार आमने सामने आ चुके हैं।

IND vs AUS: किसका पलड़ा है भारी?

भारत और ऑस्ट्रेलिया आईसीसी नॉकआउट में काफी बार टकराते रहते है, आईसीसी विश्वकप 2023 के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से ही हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद भारतीय टीम की काफी आलोचना हुई थी जहाँ भारत को उम्मीद थी कि इस बार वें खिताब जीतेंगे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी नॉकआउट में अभी तक 7 मुकाबले खेले गए है जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 4 मुकाबले जीते है वही भारत ने अभी तक 3 मैच अपने नाम की हैं। इस हिसाब से ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नज़र आ रहा हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में पलड़ा भारी

आईसीसी नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है लेकिन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक दोनों ही टीम एक बार आमने सामने आई है जिसमें भारत ने मुकाबला जीता था। इस स्टैट्स को देख कर भारतीय टीम के फैंस खुश हो सकते हैं।

भारत का शानदार फॉर्म

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कमाल की शुरुआत की हैं। भारत इ बांग्लादेश के खिलाफ जीत से कमाल की शरूआत की थी जहाँ इसके बाद उन्होंने आर्च राइवल पाकिस्तान को शिकस्त दी थी। इसके बाद अपने अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड को भारतीय टीम ने 44 रनों से मात दी हैं।

Read more:

"मैं अपना 100 प्रतिशत.." Axar Patel ने अपनी शानदार बैटिंग का खोला राज, बताया कहां से मिला मैच फिनिश करने का आत्मविश्वास