Shubman Gill: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। जब भी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने आती हैं, तो लगातार खिलाड़ी अपने बयान से भी दूसरी टीम पर मानसिक दबाव बनाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में दोनों तरफ से लगातार बयानबाजी की जाती है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की एक प्रतिक्रिया पर भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने करारा जवाब दिया है। दोनों खिलाड़ियों द्वारा ये बयान तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत से ठीक पहले आया था।
Shubman Gill ने पैट कमिंस को दिया करारा जवाब
दरअसल, इस श्रृंखला के पहले मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदते हुए 295 रनों से जीत हासिल की थी। इसके बाद कंगारू टीम ने दूसरे मुकाबले में जबरदस्त वापसी की और उन्होंने मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम किया। ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच से पहले कमिंस प्रेस कांफ्रेंस में एक ऐसी बात बोल गए, जिसको लेकर गिल ने उन्हें करारा जवाब दिया है।
बता दें कि कमिंस का कहना था कि "ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने दूसरे टेस्ट मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की थी और उन्होंने छोटी गेंद का अच्छे तरीके से इस्तेमाल किया था।" ऐसे में अब उनके इस बयान पर गिल का भी जवाब सामने आया है और उन्होंने कमिंस के इस दावे को पूरी तरह से ख़ारिज कर दिया है।
गिल ने कमिंस को जवाब देते हुए कहा कि "अगर कमिंस शॉर्ट बॉल के साथ सफलता की बात कर रहे हैं, तो मुझे नहीं लगता है कि किसी निचले क्रम के बल्लेबाज अलावा कोई भी बल्लेबाज ऑउट हुआ है। ऐसे में मुझे नहीं पता कि वे छोटी गेंद के साथ किस सफलता की बात कर रहे हैं।"
Shots fired already? 👀
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 13, 2024
While @patcummins30 claims Australia have succeeded in their short ball ploy, look what @ShubmanGill has to say about it! 😁😅
1️⃣ DAY TO GO for #AUSvINDOnStar 3rd Test 👉 SAT 14 DEC, 5.20 AM onwards! #ToughestRivalry pic.twitter.com/vS55v5Qgwz
दूसरे टेस्ट मैच में कमिंस ने हासिल किए थे 7 विकेट
मेजबान टीम के कप्तान पैट कमिंस ने दूसरे टेस्ट मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की थी और अपनी टीम को जीत दिलाई थी। कमिंस ने इस मैच में पहली पारी में 2 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा दूसरी इनिंग में उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किया था और ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में जीत दिलाई थी।
READ MORE HERE :
IND vs AUS 3rd Test Match Weather Report Updates: क्या गाबा टेस्ट मैच में होगी बारिश?
IND vs AUS 3rd Test Match: गाबा टेस्ट के लिए Pat Cummins ने अपनी प्लेइंग 11 का किया खुलासा!
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।