IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत की जीत के लिए फैंस ने ‘महाकाल’ से की प्रार्थना

IND vs AUS Fans Prayers for the Victory of Team India vs Australia ICC Champions Trophy Semi-Final Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दुबई में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले से पहले वाराणसी में क्रिकेट प्रेमियों ने टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष पूजा-अर्चना की। CRICKET

icon द्वारा ममता कुमारी
iconPublished: 04 Mar 2025, 11:40 AM
iconUpdated: 05 May 2025, 04:18 PM

IND vs AUS Fans Prayers for the Victory of Team India vs Australia ICC Champions Trophy Semi-Final Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दुबई में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले से पहले वाराणसी में क्रिकेट प्रेमियों ने टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष पूजा-अर्चना की। गंगा किनारे विभिन्न घाटों और मंदिरों में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और भारतीय टीम की इस मैच (IND vs AUS) में सफलता के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगा।

दरअसल क्रिकेट में बहुत कुछ सीखने को मिलता है और अगर पिछले कुछ सालों में हमने सामूहिक रूप से एक चीज सीखी है, तो वह यह है कि किसी भी प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को कभी भी कमतर नहीं आंकना चाहिए-चाहे हाल के परिणाम, मैच-अप या परिस्थितियाँ कुछ भी हों। ऑस्ट्रेलिया ने लगातार बाधाओं को पार करने, आश्चर्यचकित करने और अपरिचित परिस्थितियों में पनपने की क्षमता दिखाई है।

IND vs AUS Fans Prayers for the Victory of Team India vs Australia ICC Champions Trophy Semi-Final Match

आपको बताते चलें कि वाराणसी के दशाश्वमेध, अस्सी और पंचगंगा घाटों पर क्रिकेट प्रेमियों ने विशेष हवन-पूजन किया। कुछ लोगों ने गंगा में दीप प्रवाहित कर टीम इंडिया की जीत की कामना की, तो कुछ ने भगवान शिव के मंदिरों में दुग्धाभिषेक और मंत्रोच्चारण के साथ प्रार्थना की। बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर में भी कई क्रिकेट प्रेमियों ने दर्शन किए और भारत के विजयी (IND vs AUS) होने की प्रार्थना की। एक क्रिकेट प्रेमी रमेश तिवारी ने बताया, "हर बार जब भारत का कोई बड़ा मुकाबला होता है, हम भगवान शिव से जीत की प्रार्थना करते हैं। इस बार भी हमने टीम इंडिया (Team India) के लिए विशेष पूजा की है। हमें विश्वास है कि भारत यह मुकाबला जरूर जीतेगा।"

IND vs AUS: फैंस में जबरदस्त उत्साह और जोश

IND vs AUS Match: सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर वाराणसी में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। गली-मोहल्लों और चाय की दुकानों पर बस एक ही चर्चा है—क्या टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हरा पाएगी? लोगों ने तिरंगे झंडे और टीम इंडिया की जर्सी पहनकर क्रिकेट का जश्न मनाने की तैयारी कर ली है। कुछ युवा क्रिकेट प्रेमियों ने स्थानीय मैदानों में क्रिकेट खेलकर टीम इंडिया के प्रति अपना समर्थन जताया। वाराणसी के क्रिकेट क्लबों में भी खास हलचल देखने को मिली, जहां खिलाड़ी टीवी स्क्रीन के सामने बैठकर लाइव मैच देखने की तैयारी कर रहे हैं।

IND vs AUS: भारत की जीत के लिए उत्साहित वाराणसी

गौरतलब है कि वाराणसी के कई इलाकों में विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया है, जहां लोग एक साथ बैठकर मैच देखेंगे। शाम के समय जब मैच शुरू होगा, तब घाटों और मंदिरों में विशेष आरती की जाएगी। स्थानीय व्यापारी विजय गुप्ता ने बताया, "हमने अपनी दुकान पर एक बड़ी स्क्रीन लगाई है, ताकि सभी ग्राहक और दोस्त मिलकर मैच का आनंद उठा सकें। अगर भारत जीतता है, तो हम मिठाई बांटकर जश्न मनाएंगे।" क्रिकेट प्रेमियों का यह जोश दिखाता है कि वाराणसी ही नहीं, पूरे देश की धड़कनें आज इस बड़े मुकाबले के साथ तेज होंगी। सभी को उम्मीद है कि भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करेगी और फाइनल में प्रवेश करेगी।

Follow Us Google News