भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी के मैदान में टेस्ट श्रृंखला का निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा हैं। ये सीरीज इस वक़्त 2-1 पर हैं और भारतीय टीम इस मुकाबले को न सिर्फ इस सीरीज को ड्रा करने का प्रयास कर रही हैं बल्कि वें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को रिटेन करना चाहते हैं।
इस मुकाबले जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी कर रहे हैं जहाँ रोहित शर्मा ने खुद को आराम दिया हैं। भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया हैं लेकिन इस मुकाबले में भी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही हैं और भारत के ऊपर दबाव आगया था।
विराट कोहली बचे बाल-बाल:
इस मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली से सभी को काफी उम्मीद हैं। रोहित शर्मा के बाहर बैठने के बाद विराट कोहली के ऊपर जिम्मेदारियां और बढ़ जाती हैं लेकिन इस पहली पारी में वें पहली गेंद पर अपनी विकेट गवाते हुए बाल-बाल बचे हैं।
यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद जैसे ही विराट कोहली मैदान पर आए तो स्कॉट बोलैंड के एल ऑफ स्टंप पर पिच गेंद ने विराट कोहली के बल्ले का किनारा लिया जो स्लिप तक पहुँचा। स्टीव स्मिथ ने निचे हाथ लगा कर उस गेंद को उछाल दिया और दूसरे खिलाड़ी ने गेंद को लपक कर पूरा कर लिया था।
स्टीव स्मिथ के इस कैच की काफी तारीफ हो रही थी लेकिन थर्ड अंपायर ने इस कैच की जांच की और उनके हिसाब से ये गेंद जमीन को छू रही थी जिस कारण विराट कोहली इस बार बाल-बाल बच गए। इस निर्णय के बाद स्टीव स्मिथ काफी निराश आ रहे थे क्योंकि उनका मानना था कि उन्होंने काफी अच्छे तरीके से गेंद को पकड़ा हैं और गेंद घास को नहीं छू रही थी।
Read More Here:
Ayush Mhatre ने तोड़ा Yashasvi Jaiswal का महान रिकॉर्ड, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
सिडनी टेस्ट में 142 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Sam Konstas, सचिन का कीर्तिमान भी निशाने पर
TEAM INDIA के लिए 2024 का सबसे बेस्ट मोमेंट: देखें वीडियो, दिल हुआ गार्डन-गार्डन