ऑस्ट्रेलिया एक खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज में विराट कोहली का निराशाजनक प्रदर्शन जारी हैं। इस मुकाबले की पहली पारी में भी विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा हैं जहाँ एक बार फिर से शुरुआत मिलने के बाद वें बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए हैं।
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला का अंतिम और निर्णायक मुकाबला सिडनी के मैदान में खेल रही हैं। ये सीरीज इए इस वक़्त 2-1 पर खड़ी हैं जिस कारण भारतीय टीम को इस मुकाबलों को जीत कर इस सीरीज को बराबरी पर समाप्त करना है वहीं इसके अलावा वें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को भी रिटेन कर सकते हैं।
विराट कोहली फिर से हुए फ्लॉप:
इस मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला पूरे तरीके से खामोश रहा हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में सभी को उम्मीद थी कि विराट कोहली जिम्मेदारी से बल्लेबाज़ी करते हुए कोई बड़ी पारी खेलेंगे। हालाँकि ऐसा कुछ नहीं हो पाया है जहाँ वें आज भी कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं।
स्कॉट बोलैंड की एक कमाल की गेंद पर उन्होंने अपना विकेट गवा दिया। ऑफ स्टंप पर पिच ये गेंद थोड़ी ऊपर आई थी जिसने उनके बल्ले का किनारा लिया और वें 17 रनों के स्कोर पर अपना विकेट गवा बैठे थे। आज भी उन्होंने करीब 2 घंटे बल्लेबाज़ी की लेकिन वें बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं।
भारतीय टीम के ऊपर दबाव:
भारतीय टीम को बॉर्डर गावस्कर सीरीज को रिटेन करने के लिए इस इस मुकाबलों को जीतने का जरुरत है जहाँ भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। हालाँकि भारतीय बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में भी निराश किया है जहाँ भारत ने 72 रनों पर 4 विकेट गवा दिए हैं।
Read More Here:
Ayush Mhatre ने तोड़ा Yashasvi Jaiswal का महान रिकॉर्ड, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
सिडनी टेस्ट में 142 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Sam Konstas, सचिन का कीर्तिमान भी निशाने पर
TEAM INDIA के लिए 2024 का सबसे बेस्ट मोमेंट: देखें वीडियो, दिल हुआ गार्डन-गार्डन