भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का 5वां और निर्णयक मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा हैं। इस मुकाबले की दोनों ही पारियों में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली का बल्ला पूरे तरीके से खामोश रहा हैं जहाँ आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस मैच की दोनों ही पारियों में विराट कोहली फ्लॉप हुए हैं।
भारतीय टीम ने पहली में भी एक औसतन स्कोर बनाया था वहीं दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों से काफी उम्मीद थी लेकिन इस पारी में भी कोई भी टॉप आर्डर का बल्लेबाज़ कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाया हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे भारत के पास जीतने का काफी अच्छा मौक़ा हैं।
विराट कोहली हुए फ्लॉप
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें टेस्ट के दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी खेल रही हैं। पहली पारी के बाद भारतीय टीम के पास 4 रनों की एक छोटी लीड मौजूद थी और इसी कारण यशस्वी जायसवाल ने आक्रामक बल्लेबाज़ी शरू की थी। हालाँकि भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए थे।
4 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए विराट कोहली का प्रदर्शन एक बार फिर से निराशाजनक रहा हैं जहाँ इस पारी में भी उनका बल्ला खामोश रहा हैं। वें इस पारी में भी मात्र 6 रनों के स्कोर पर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच थमा कर आउट हो गए हैं।
इस मुकाबले की पिछली पारी में भी उनका बल्ला खामोश रहा था जहाँ वें एक बार फिर से ऑफ स्टंप की बाहर वाली गेंद पर आउट हो गए थे। रोहित शर्मा के ड्रॉप होने के बाद विराट कोहली के ऊपर भी काफी दबाव बनता जा रहा हैं।