भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी के मैदान में इस बॉर्डर गावस्कर सीरीज का 5वां और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा हैं। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के द्वारा कमाल का प्रदर्शन देखने को मिल रहा हैं जहाँ हर खिलाड़ी अपना बेस्ट देने का प्रयास कर रहा हैं।
रोहित शर्मा ने इस मुकाबले से खुद को आराम दिया हैं और इसी कारण जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आ रहे हैं। जसप्रीत बुमराह ने काफी आक्रामक रूप से इस मुकाबले को चलाया है लेकिन दूसरे दिन के खेल में भारतीय टीम को एक झटका लगा हैं।
कप्तान विराट कोहली की हुई वापसी:
इस मुकाबले के दूसरे दिन के दूसरे सेशन में जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ एक ही ओवर की गेंदबाज़ी की थी जहाँ इसके बाद वें मैदान के बाहर चले थे और थोड़े परेशान नज़र आ रहे थे। हालाँकि वें काफी देर तक मैदान पर लौट नहीं पाए और उन्हें ट्रेनिंग किट पहने हुए देखा गया था।
इसी बीच दूसरे सेशन से भारतीय टीम के लीडर विराट कोहली टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आ रहे थे। जसप्रीत बुमराह के जाने के बाद विराट कोहली ने कमान संभाली है और वें स्टैंड इन कप्तान के रूप में भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले को चला रहे हैं।
विराट कोहली ने कप्तानी से किया कमाल:
जसप्रीत बुमराह के मैदान से बाहर से जाने के बाद विराट कोहली ने गेंदबाज़ी में काफी अच्छे बदलाव किए। उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा को गेंद दी जहाँ उन्होंने स्टीव स्मिथ को आउट कर दिया था। इसके अलवा भी विराट कोहली ने काफी आक्रामक कप्तानी की है जिस कारण भारतीय टीम काफी अच्छे से मुकाबले को चला रही हैं।