भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का अंतिम मुकाबला सिडनी के मैदान में खेला जा रहा हैं। इस मैच ने भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। हालांकि इस मुकाबले में भी भारतीय बल्लेबाज़ी फ्लॉप रही है।
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शुरुआती विकेट गवाए है जहां इसी कारण टीम के ऊपर काफी दबाव भी गया था। हालांकि शुरुआती विकेट के बाद ऋषभ पंत और विराट कोहली ने साझेदारी की थी लेकिन उसके बाद फिर से लगातार विकेट गवा दिए।
IND vs AUS 5th Test Match: ऋषभ पंत अर्धशतक से चुके
इस मुकाबले में 5 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने काफी सुलझी और समझ कर बल्लेबाजी की थी। हालांकि वें इस मुकाबले में अपने शतक से चूक गए है और उन्हें मात्र 40 रनो पंर अपना विकेट गवाना पड़ा था।
इस पारी में उन्होंने अपने स्वभाव के विपरीत बल्लेबाज़ी करते हुए ये लॉरी खेली है जहां उन्होंने काफी सारी गेंदे शरीर पर भी खाई थी। इसी कारण उनके इस पारी की काफी ज्यादा तारीफ हो रही है लेकिन सकॉट बोलैंड एक कमाल की गेंद पर वें पैट कमिंस को अपना कैच थमा बैठे थे।
IND vs AUS 5th Test Match: नीतीश रेड्डी हुए शून्य ऑयर आउट
डेब्यू सिरीज़ में अपनी कमाल की बल्लेबाजी औए शतक की मदद से नीतीश कुमार रेड्डी ने काफी वादवाही लूटी थी। हालांकि इस मुकाबले की पहली पारी में वें पूरे तरीके से फ्लॉप रहे है जहां वें पहली ही गेंद पर डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे।
Read More Here:
Ayush Mhatre ने तोड़ा Yashasvi Jaiswal का महान रिकॉर्ड, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
सिडनी टेस्ट में 142 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Sam Konstas, सचिन का कीर्तिमान भी निशाने पर
TEAM INDIA के लिए 2024 का सबसे बेस्ट मोमेंट: देखें वीडियो, दिल हुआ गार्डन-गार्डन