Pat Cummins ने सीरीज की खत्म होने के बाद Sam Konstas को लेकर दिया बड़ा बयान

IND vs AUS 5th Test Match Pat Cummins on Sam Konstas: इसी बीच इसी मामले पर जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से सवाल पूछा गया तो कमिंस ने अपनी टीम के युवा खिलाड़ी सैम कॉन्सटास का बचाव किया है। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
IND vs AUS 5th Test Match Pat Cummins on Sam Konstas

IND vs AUS 5th Test Match Pat Cummins on Sam Konstas

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IND vs AUS 5th Test Match Pat Cummins on Sam Konstas: सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट के पहले दिन सैम कॉन्सटास का सामना भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से हो जाता है। ऐसे में इसके बाद उस्मान ख्वाजा पहली पारी में जैसे ही आउट हो जाते हैं तो पूरी टीम इंडिया उन्हीं के सामने जश्न मनाने लगती है। इसी बीच इसी मामले पर जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से सवाल पूछा गया तो कमिंस ने अपनी टीम के युवा खिलाड़ी सैम कॉन्सटास का बचाव किया है।

IND vs AUS 5th Test Match Pat Cummins on Sam Konstas

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से सबसे पहले कॉन्सटास के मामले को लेकर सवाल पूछा तो कमिंस ने बोला - सबसे पहले, जाहिर है, आईसीसी ने नियम निर्धारित किए और दंड निर्धारित किए। हमने मेलबर्न में विराट के साथ 20% जुर्माना होते हुए देखा, उन्होंने यही सोचा था। तो जाहिर है, यही वह मानक है जिससे वे खुश हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने आगे कहा, “मैं वास्तव में इस बात से प्रभावित हूं कि वह इस बारे में कैसे आगे बढ़ा। मुझे लगता है कि लोग थोड़ा-सा आत्मविश्वास को बदमाशी या दुर्व्यवहार समझ लेते हैं। आपको कंधे फुलाकर घूमने और कुछ क्रिकेट शॉट खेलने की अनुमति है। मुझे नहीं लगता कि यह गैरकानूनी है, लेकिन कुछ लोग वास्तव में इसका बुरा मानते हैं और उसे उसकी जगह पर वापस लाना चाहते हैं। कमिंस ने आगे ये भी कहा कि कोन्स्टास को जब जरूरत पड़ी तो वह अपने लिए खड़े हुए और उन्हें उनकी यह खूबी पसंद है।”

कैसा रहा सैम कॉन्सटास का प्रदर्शन

इस दाएं हाथ के बल्लेबाज सेम कॉन्सटास (Sam Konstas) का डेब्यू मेलबर्न टेस्ट मैच से हुआ। पहले टेस्ट की पहली पारी में कॉन्सटास ने 65 गेंदों में 60 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके 2 छक्के शामिल रहे। कॉन्सटास ने 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 28.25 की औसत से 113 रन बनाए। सैम कॉन्सटास इस पूरी सीरीज में विवादों में रहे। कभी वो विराट कोहली से उलझते तो कभी जसप्रीत बुमराह से भिड़ते हुए नजर आए।

 

 

Read More Here:

Champions Trophy 2025 के लिए भारत इस दिन करेगा टीम घोषित, इस खिलाड़ी के हाथों में होगी कप्तानी

Pat Cummins: Travis Head नहीं ये ऑस्ट्रेलियाई है भारत का सबसे बड़ा दुश्मन, भारत के खिलाफ लगा चुका है जीत की हैट्रिक

इन 3 प्लेयर्स की रिटायरमेंट से पहले Team India में जरूर होनी चाहिए वापसी, Cheteshwar Pujara भी फेयरवेल के हकदार

बतौर कप्तान Rohit Sharma के आखरी 10 टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

Latest Stories