भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच शुक्रवार, 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। मैच से पहले भारतीय टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। कप्तान रोहित शर्मा इस टेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे। इस मुकाबले से जुड़े तीन प्रमुख अपडेट्स ये रहे:
आकाशदीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा की एंट्री
तेज गेंदबाज आकाशदीप चोट के कारण सिडनी टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है। यह लंबे समय के बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी होगी।
सलामी बल्लेबाजी में बदलाव
केएल राहुल इस मुकाबले में पारी की शुरुआत करेंगे, और यशस्वी जायसवाल उनके साथ ओपनिंग करेंगे। वहीं, रोहित की अनुपस्थिति में शुभमन गिल को टीम में शामिल किया गया है और वह तीसरे नंबर पर खेलेंगे। विराट कोहली चौथे नंबर पर और विकेटकीपर ऋषभ पंत पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।
दो स्पिनर्स और तीन तेज गेंदबाजों का कॉम्बिनेशन
सिडनी टेस्ट में भी टीम इंडिया दो स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरेगी। रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर दोनों अंतिम ग्यारह में शामिल होंगे। तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के कंधों पर होगी।
बुमराह फिर संभालेंगे कप्तानी
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी करेंगे। इससे पहले, पर्थ टेस्ट में भी बुमराह ने कप्तानी की थी और भारत को 295 रनों की शानदार जीत दिलाई थी। उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन संतुलित और प्रभावशाली रहा था।
Read More Here:
Ayush Mhatre ने तोड़ा Yashasvi Jaiswal का महान रिकॉर्ड, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
सिडनी टेस्ट में 142 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Sam Konstas, सचिन का कीर्तिमान भी निशाने पर
TEAM INDIA के लिए 2024 का सबसे बेस्ट मोमेंट: देखें वीडियो, दिल हुआ गार्डन-गार्डन