IND vs AUS 5th Test Match Jasprit Bumrah Returns to Sydney Cricket Ground: भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस को बड़ी राहत देते हुए, जसप्रीत बुमराह शनिवार (05 जनवरी 2025) को सिडनी में चल रहे टेस्ट के दूसरे दिन SCG के ड्रेसिंग रूम में लौट आए हैं। सीरीज में भारत के स्टार खिलाड़ी रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शनिवार को सिर्फ 8 ओवर फेंके और मार्नस लाबुशेन का विकेट लिया।
IND vs AUS 5th Test Match Jasprit Bumrah Returns to Sydney Cricket Ground
Jasprit Bumrah has left the SCG: https://t.co/0nmjl6Qp2a pic.twitter.com/oQaygWRMyc
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 4, 2025
आपको बताते चलें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बिशन सिंह बेदी का 46 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया क्योंकि यह सीरीज में उनका 32वां विकेट था और वह बाकी सभी से काफी आगे हैं। हालांकि लंच के बाद खेल शुरू होने पर भारतीय कप्तान ने सिर्फ एक ओवर फेंका और मैदान से बाहर चले गए। भारतीय तेज गेंदबाज की समस्या पहले गंभीर नहीं लग रही थी और कई लोगों को लगा कि वह ड्रेसिंग रूम में आराम कर रहे हैं। हालांकि, बुमराह को फिर वैन में बैठकर पास के अस्पताल जाते हुए देखा गया।
विराट कोहली ने ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभाई और सुनिश्चित किया कि भारत अंत में मेजबान टीम पर 4 रन की बढ़त ले। इसके तुरंत बाद रिपोर्ट सामने आई कि भारतीय तेज गेंदबाज को पीठ की समस्या है और स्कैन के नतीजे आज शाम को आएंगे। सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया, "बुमराह को सिडनी के सेंटेनियल पार्क इलाके के एक अस्पताल में ले जाया गया। उन्हें सेंट विंसेंट अस्पताल ले जाया गया है। उनकी पीठ में समस्या है और अभी स्कैन किया जा रहा है। टीम को शाम तक रिपोर्ट मिल जाएगी।"
गौरतलब है कि इसके बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दूसरे दिन तीसरे सत्र के दौरान भारत की बल्लेबाजी के दौरान ड्रेसिंग रूम में वापस आए। कमेंटेटरों ने कहा कि बुमराह की समस्या के बारे में कोई नई जानकारी नहीं है, लेकिन पेसर के पवेलियन की ओर जाते समय उनके कदमों में जोश दिख रहा था। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारत के लिए गेंद से मुख्य खिलाड़ी रहे हैं क्योंकि उन्होंने 5 मैचों में 13.06 की औसत से 32 विकेट लिए हैं। भारतीय कप्तान ने सिडनी में पहली पारी में 22 रन बनाकर अपनी टीम को 185 रन तक पहुँचाया था।
READ MORE HERE :
ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने Yashasvi Jaiswal, मिचेल स्टार्क की जमकर कुटाई करते हुए बनाया रिकॉर्ड