IND vs AUS 5th Test Match Irfan Pathan on Virat Kohli: सिडनी में खेले गए अंतिम मैच में कंगारुओं ने भारतीय टीम को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की इस सीरीज को 3-1 से अपने नाम करके दस साल का सूखा खत्म किया। इस सीरीज में टीम इंडिया की बल्लेबाजी जबरदस्त तरीके से फ्लॉप साबित हुई। ऐसे में विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा की खूब आलोचना हो रही है। इसी बीच भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने विराट कोहली को लेकर कड़े शब्दों में गुस्सा जाहिर किया।
IND vs AUS 5th Test Match Irfan Pathan on Virat Kohli
Irfan Pathan said🎙️: "Virat Kohli's average in the last 5 years is not even 30, does the Indian team deserve this?
— Selfless (@Selflescricket) January 5, 2025
Instead of this, give a youngster consistent rope, even he will give an avg of 25-30. pic.twitter.com/c15KO6VnHH
भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने सुनील गावस्कर के साथ ब्रॉडकास्टिंग पैनल में चर्चा के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा, “2024 में जिस तरह से फर्स्ट इनिंग में जहां मैच सेट किया जाता है वहां 15 का औसत है। अगर हम अंतिम 5 साल का आंकड़ा निकालें तो 30 का औसत भी नहीं है भारतीय टीम डिजर्व करती है अपने सीनियर खिलाड़ी से। अपने यंगस्टर को लगातार मौके दीजिए उससे कहिए आप तैयार हो जाएं तो 25 से 30 का औसत तो वो भी दे देगा।”
गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने बॉर्डर - गावस्कर ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन किया। विराट कोहली ने BGT सीरीज में खेले गए 5 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 23.75 की औसत से 190 रन बनाए। जिसमें पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक आया। विराट कोहली 8 पारियों में एक ही तरीके से आउट हुए, जिसमें से स्कॉट बोलैंड ने विराट कोहली को 4 बार एक ही तरीके से आउट किया।