IND vs AUS 5th Test Match, 1st Day full highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट सिडनी क्रिकेट (SCG) ग्राउंड में खेला जा रहा है। पहले दिन पर नजर डालें तो भारत की पहली पारी 185 रनों पर सिमट गई थी और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए हैं। पहली पारी में टीम इंडिया अब भी 176 रनों से आगे है। उस्मान ख्वाजा महज 2 रन बनाकर आउट हो गए।
IND vs AUS 5th Test Match, 1st Day Full Highlights
सिडनी टेस्ट से भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने खुद को ड्रॉप कर लिया था। ऐसे में जसप्रीत बुमराह ने सिडनी टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी, मगर किसने सोचा था कि पिच पर नजर आ रही बड़ी-बड़ी घास बल्लेबाजों के लिए बुरा सपना साबित होगी। पहले ओवर से ही टीम इंडिया के बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे और केएल राहुल मात्र 4 रन बनाकर पवेलियन लौट चले।
यशस्वी जायसवाल मेलबर्न टेस्ट में बढ़िया लय में नजर आए, लेकिन सिडनी में स्कॉट बोलैंड ने उन्हें अपना शिकार बनाया। शुभमन गिल और विराट कोहली के बीच 40 रनों की पार्टनरशिप हुई, लेकिन बल्लेबाजों को एक-एक रन बनाने को संघर्ष करना पड़ रहा था। गिल को एक बार फिर शुरुआत मिली, लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। उनहोंने 20 रन बनाए। कोहली का ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंदों के प्रति प्यार समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। वो 68 गेंद खेलकर क्रीज पर सेट हो चुके थे, लेकिन स्कॉट बोलैंड ने उन्हें ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंद पर 17 के स्कोर पर चलता किया।
फिर से जिम्मेदारी नहीं उठा पाए ऋषभ पंत
ऋषभ पंत भारतीय टीम के टॉप स्कोरर साबित हुए, जिन्होंने 40 रन की पारी खेली। पंत के हेल्मेट से लेकर हाथ और पेट पर भी कई गेंद लगीं, लेकिन अंत में बोलैंड का घातक गेंदबाजी स्पेल उनपर हावी पड़ा। दरअसल पंत अच्छे शॉट्स लगा रहे थे, लेकिन मेलबर्न टेस्ट की तरह यहां भी वो बाउंड्री बटोरने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ 48 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। पिछले मैच के शतकवीर नितीश कुमार रेड्डी गोल्डन डक का शिकार बने। भारत के पास आठवें क्रम तक बढ़िया बल्लेबाज थे, लेकिन वाशिंगटन सुंदर भी कुछ खास कमाल दिखाने में नाकाम रहे और 14 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे।
कप्तान बुमराह का दिलेर अंदाज
भारतीय टीम ने 148 के स्कोर पर आठवां विकेट गंवा दिया था। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की लय को देखते हुए लग रहा था जैसे भारतीय टीम 155-160 के स्कोर तक सिमट जाएगी। मगर कप्तान जसप्रीत बुमराह ने लगातार बल्ला घुमाते हुए अपनी 22 रनों की धुआंधार पारी में 3 चौके और एक छक्का बटोरा। दरअसल उन्हीं की बदौलत भारत 185 रनों के स्कोर तक पहुंच पाया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड सबसे प्रभावी गेंदबाज साबित हुए, जिन्होंने कुल 4 विकेट झटके। मिचेल स्टार्क ने 3, पैट कमिंस ने 2 और नाथन लायन ने एक विकेट झटका।
Read More Here:
Rohit Sharma का फैंस ने बनाया मजाक, सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड हुआ "रिटायर"
सिडनी में भी नहीं चला Team India का टॉप ऑर्डर, राहुल से लेकर विराट तक सभी सस्ते में हुए ढेर
Virat Kohli का करियर बर्बादी की ओर, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आंकड़े दे रहे गवाही