भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी के मैदान एम बॉर्डर गावस्कर सीरीज 2024-25 का पाँचवाँ मुकाबला खेल रही हैं। इस मुकाबले से कप्तान रोहित शर्मा ने खुद को ड्रॉप किया हैं और जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आ रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह ने इस मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया हैं। हालाँकि इस मुकाबले में भारतीय टीम की शरूआत एक बार फिर से खराब हुई जहाँ भारत को शुरूआती विकेट गवाने पड़े हैं। इस मुकाबले में के एल राहुल का बल्ला खामोश रहा हैं।
के एल रहुल हुए फ्लॉप:
रोहित शर्मा को इस मुकाबले से आराम दिए जाने के बाद के एल राहुल ने पारी की शुरुआत की थी लेकिन 5वें मुकाबले की पहली पारी में उनका बल्ला कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाया हैं। मिचेल स्टार्क की गेंद पर उन्होंने लेग साइड की तरफ शॉट खेल कर रन बटोरने का प्रयास किया लेकिन सैम कोंस्टास ने उनका एक कमाल का कैच पकड कर उन्हें चलता कर दिया था। के एल राहुल इस पारी में सिर्फ 4 रन बना पाए थे।
इस सीरीज में किया हैं कमाल का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस बॉर्डर गावस्कर सीरीज में के एल राहुल ने कमाल का प्रदर्शन किया हैं जहाँ उन्होंने काफी अच्छे तरीके से बल्लेबाज़ी करते हुए बड़ी पारियां खेली हैं। इस सीरीज में उन्होंने अपनी 9 खेली हुई पारियों में 32.88 की औसत से 263 रन बनाए हैं। उन्होंने शुरूआती मुकाबलों में काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी और अकेले ही भारतीय क्रम को चलाया था।
यशस्वी जायसवाल का भी रहा बल्ला खामोश:
इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल का बल्ला भी खामोश रहा हैं जहाँ के एल राहुल के आउट होने के तुरंत बाद ही यशस्वी जायसवाल ने स्कॉट बोलैंड की एक कमाल की गेंद पर विकेट गवा दिया था। उन्होंने इस पारी में 10 रन बनाए हैं।
Read More Here:
Ayush Mhatre ने तोड़ा Yashasvi Jaiswal का महान रिकॉर्ड, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
सिडनी टेस्ट में 142 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Sam Konstas, सचिन का कीर्तिमान भी निशाने पर
TEAM INDIA के लिए 2024 का सबसे बेस्ट मोमेंट: देखें वीडियो, दिल हुआ गार्डन-गार्डन