ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे 5वें मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की बेहतरी के कारण खुद को प्लेइंग 11 से ड्रॉप करने का फैसला किया हैं। इस मुकाबले में उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आ रहे हैं।
इस सीरीज में रोहित शर्मा बिलकुल भी फॉर्म में नहीं हैं जहाँ चौथे मुकाबले के बाद इस चीज को लेकर काफी चर्चा हुई थी। इसी वजह से 5वें मुकाबले में रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं और रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को मौक़ा मिला हैं।
रोहित शर्मा ने दी अपनी कुर्बानी:
टॉस के दौरान जब जसप्रीत बुमराह कप्तानी करने के लिए आए तो इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के लिए अपनी कुर्बानी दी हैं। रोहित शर्मा ने इस मुकाबले से खुद को ड्रॉप कर एक भारत की प्लेइंग 11 को मजबूत करने का प्रयास किया हैं।
भारत के स्टैंड इन कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस के दौरान इस बात की पुष्टि की जहाँ उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा ने अपनी लीडरशिप स्किल दिखाई हैं जहाँ उन्होंने खुद इस मुकाबले से आराम दिया हैं। उन्हों अपने बयान में कहा “हमारे कप्तान ने इस मैच में आराम करने का विकल्प चुनकर नेतृत्व क्षमता दिखाई है। इससे पता चलता है कि इस टीम में बहुत एकता है। कोई स्वार्थ नहीं है। जो भी टीम के हित में है, हम वही करने की कोशिश कर रहे हैं।”
रोहित शर्मा का बल्ला रहा हैं खामोश:
बॉर्डर गावस्कर सीरीज में रोहित शर्मा का बल्ला पूरे तरीके से खामोश रहा हैं जहाँ इस सीरीज में रोहित शर्मा एक भी बार बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। इस सीरीज में उन्होंने सिर्फ 31 रन बनाए हैं जो सभी को हैरान करता हैं।
Read More Here:
Ayush Mhatre ने तोड़ा Yashasvi Jaiswal का महान रिकॉर्ड, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
सिडनी टेस्ट में 142 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Sam Konstas, सचिन का कीर्तिमान भी निशाने पर
TEAM INDIA के लिए 2024 का सबसे बेस्ट मोमेंट: देखें वीडियो, दिल हुआ गार्डन-गार्डन